Loading election data...

आज होगा जगजीवन स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

आज यानी मंगलवार से अंडर-14 बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज होगा. प्रतियोगिता के लिए शहर का जगजीवन स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:08 PM

भभुआ नगर. आज यानी मंगलवार से अंडर-14 बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज होगा. प्रतियोगिता के लिए शहर का जगजीवन स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर समाहर्ता करेंगे. आज से प्रारंभ होकर 15 नवंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में राज्य के 38 जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए खेल उपाधीक्षक ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि खेल के लिए स्टेडियम को तैयार कर लिया गया है. आज से एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 15 नवंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आधा दर्जन से अधिक जिलों के खिलाड़ी कैमूर पहुंच गये हैं, साथ ही देर शाम तक अन्य कई जिलों के खिलाड़ी खेल में भाग लेने के लिए कैमूर पहुंच जायेंगे. वहीं, खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. = एसवीपी कॉलेज में खिलाड़ियों का होगा आवासन आज से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय कैंपस में स्थित परीक्षा भवन में की गयी है. इधर खिलाड़ियों की आवासन के दौरान किसी प्रकार का कोई खिलाड़ियों की परेशानी ना हो इसको लेकर परीक्षा भवन स्थित शौचालय व पानी टंकी की साफ सफाई करा दी गयी है, ताकि किसी प्रकार की खिलाड़ियों को कोई दिक्कत न हो. 400 खिलाड़ियों का लगेगा जमघट आज से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लगभग 400 खिलाड़ी शामिल होंगे.एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लंबी कूद, दौड़, हाई जंप, गोला फेंक सहित अन्य खेलों का आयोजन किया जायेगा. इनसेट पूर्व खिलाड़ी कर रहे मैदान की साफ-सफाई भभुआ नगर आज से आयोजित होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए जिले के 38 शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया है. एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए प्रतिनियुक्ति किये गये सभी शिक्षकों को खेल उपाधीक्षक द्वारा समिति गठन कर कार्य की भी जिम्मेदारी दे दी गयी है. लेकिन, जगजीवन स्टेडियम की साफ सफाई के दौरान प्रतिनियुक्ति शिक्षक खेल मैदान से गायब रहे, केवल एक खेल शिक्षक के साथ-साथ पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रोशन अली सुबह में मैदान की साफ सफाई में जुटे थे. हालांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर खेल उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा कहा गया कि सभी शिक्षक मैदान तैयार करने के कार्य में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version