कैमूर में 38 जिलों के एथलेटिक्स खिलाड़ियों का लगेगा जमघट
12 नवंबर से जिले में राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद एथलेटिक्स अंडर-14 बॉयज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में बिहार राज्य के 38 जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे.
भभुआ नगर. 12 नवंबर से जिले में राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद एथलेटिक्स अंडर-14 बॉयज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में बिहार राज्य के 38 जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे. एथलेटिक्स प्रतियोगिता शहर के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. इधर, 12 नवंबर से आयोजित होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी को अंतिम रूप रेखा देने में शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ओमप्रकाश व खेल विभाग से जुड़े सभी कर्मी मिशन मोड़ में जुट गये हैं. प्रतियोगिता को लेकर खेल मैदान से लेकर खिलाड़ियों के आवासन के साथ खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है. गौरतलब है कि जिला स्तर पर अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में परफॉर्मेंस करने वाले 38 जिलों के प्रतिभागी 12 से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. यहां राज्य स्तर पर बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ी देश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. = एसबवीपी कॉलेज में खिलाड़ियों का होगा आवासन 12 नवंबर से होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय कैंपस में स्थित परीक्षा भवन में की जायेगी. इधर, आवासन के दौरान किसी प्रकार की किसी खिलाड़ी को काेई परेशानी ना हो, इसको लेकर शौचालय व पेयजल आदि सभी व्यवस्थाएं ठीक की जा रही हैं. प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ी लेंगे भाग आगामी 12 से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लगभग 400 खिलाड़ी शामिल होंगे. एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लंबी कूद, दौड़, हाई जंप, गोला फेंक सहित अन्य खेलों का आयोजन किया जायेगा. बोले अधिकारी इस संबंध में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओम प्रकाश कुमार ने बताया राज्य स्तरीय अंडर-14 बॉयज एथलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारी को अंतिम रूपरेखा दिया जा रहा है. प्रतियोगिता 12 से 15 नवंबर तक होगी, लगभग 400 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है