आरोपित की गिरफ्तारी के लिए गयी पुलिस पर हमला, तीन घायल
कुदरा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में रविवार की रात आर्म्स एक्ट के आरोपित के घर छापेमारी करने गयी पुलिस पर आरोपित के परिवार वालों द्वारा हमला कर दिया गया.
कुदरा. कुदरा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में रविवार की रात आर्म्स एक्ट के आरोपित के घर छापेमारी करने गयी पुलिस पर आरोपित के परिवार वालों द्वारा हमला कर दिया गया. इसमें पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस को आरोपित को बगैर गिरफ्तार किये वहां से जान बचा कर भागनी पड़ी. पुलिस के भागने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर पीछे से पथराव कर दिया, जिससे पुलिस वाहन के पिछले हिस्से का शीशा टूट गया. इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के संबंध में पता चला है कि गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस को देख आरोपित छत से कूद गया, जिससे आरोपित गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. इस मामले को लेकर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार द्वारा गहनता से जांच की गयी है. वहीं, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, पैक्स चुनाव की मतगणना के बाद मधुबनी गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट व गोलीबारी के मामले में रविवार की रात कुदरा पुलिस गिरीश नारायण के घर छापेमारी के लिए गयी थी, उसी दौरान जैसे ही घर में पुलिस घुसी, तो छत पर सोया धीरज कुमार छत से नीचे कूद गया. इससे वह घायल हो गया. इधर, पुलिस ने घायल अवस्था में ही धीरज को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ ही मिल पर सोये हेमंत प्रसाद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसे देख घर की महिलाएं व परिजन ईंट-पत्थर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया, साथ ही गिरफ्तार दोनों को पुलिस के चंगुल से छुड़ा ले गयी. इधर, पुलिस टीम पर महिलाओं व परिजनों द्वारा हमला किये जाने से पुलिस वाहन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें तीन पुलिस कर्मियों को चोट आयी है. इस मामले में पुलिस द्वारा गिरीश नारायण सिंह की पत्नी सहित पांच लोगों पर थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. – छत से कूद कर आरोपित हुआ फरार कुदरा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में रविवार की रात छापेमारी करने गयी पुलिस को देख गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित युवक छत से कूद कर फरार हो गया. इस दौरान उसे चोट आयी है. उसे परिजन द्वारा निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पुलिस पर हमला की खबर मिलने के बाद मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की विस्तार से जानकारी ली और मामले में आरोपितों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया आर्म्स एक्ट के मामले में मधुबनी गांव में आरोपित के घर छापेमारी के लिए पुलिस गयी थी. वहां पुलिस के घर में घुसते ही महिलाएं पत्थर चलाने लगीं, जिसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये. साथ ही अचानक हमले के बाद पुलिस अपने वाहन में बैठकर मौके से भागने लगी, तो पुलिस के वाहन पर भी ईंट पत्थर से हमला कर दिया गया. इससे पुलिस वाहन के पीछे का शीशा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया गया और बताया गया कि इससे पहले ही महिलाओं व परिजनों द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया. इस मामले में गिरीश नारायण सिंह की पत्नी सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही गिरफ्तारी के दौरान युवक के भागने व चोट लगने के मामले पर उन्होंने कहा कि हमें भी इसकी जानकारी हुई है कि आरोपी घायल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है