बिहार में शिक्षक पर जानलेवा हमला, कैमूर में बदमाशों ने बीच सड़क पर मारी गोली

Attack on Teacher: घायल इम्तियाज अंसारी उर्फ चुन्नू ने बताया कि वह खाना खाने के बाद रात 9:00 बजे मोहनिया भभुआ पथ पर श्री हरि होटल के पास टहल रहे थे. तभी बाइक सवार दो लोग आए और पीछे बैठे व्यक्ति फायरिंग कर दी.

By Ashish Jha | January 7, 2025 11:13 AM

Attack on Teacher: कैमूर. कैमूर जिले के मोहनिया भभुआ पथ पर खाना खाने के बाद सोमवार की रात सड़क पर टहल रहे शिक्षक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. किसी तरह से शिक्षक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. घायल शिक्षक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया गया. वहीं सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल से दो खोखा और एक पीलेट बरामद कर लिया है.

अपराधियों ने की चार राउंड फायरिंग

घायल शिक्षक मोहनिया शहर के इम्तियाज अंसारी उर्फ चुन्नू बताये जा रहे हैं, जो प्राथमिक उर्दू विद्यालय मोहनिया शहर के वार्ड नंबर 7 में पढ़ाते हैं. गोली मारने वाले कौन थे और किस कारण से चलाई गई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस जांच कर रही है. घायल इम्तियाज अंसारी उर्फ चुन्नू ने बताया कि वह खाना खाने के बाद रात 9:00 बजे मोहनिया भभुआ पथ पर श्री हरि होटल के पास टहल रहे थे. तभी बाइक सवार दो लोग आए और पीछे बैठे व्यक्ति फायरिंग कर दी. एक गोली हाथ में लगी तो मैं भागने लगा तो तीन चार राउंड फायरिंग किया, जिसमें किसी तरह बच गया और अपने बुआ के घर पहुंचा तो फिर घटना की जानकारी परिजनों को हुई.

गोलीबारी के पीछे का कारण तलाश रही पुलिस

इस पूरे मामले पर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि रात सवा दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि इम्तियाज अंसारी उर्फ चुन्नू अंसारी को बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है. एक गोली उनके हाथ में लगी है. उनका इलाज अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में चल रहा है. घटना स्थल से दो खोखा और एक पीलेट बरामद किया गया है. गोली किस कारण से मारी गई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पूरे मामले की जांच चल रही है. जल्द ही हमलावरों की पहचान कर ली जायेगी. अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.

Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था

Next Article

Exit mobile version