19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद ने बक्सर को 146 रनों से हराया

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बीसीए सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता पुल सी में नौवां मैच औरंगाबाद डीसीए और बक्सर डीसीए के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम भभुआ में खेला गया. इसमें औरंगाबाद ने बक्सर को 146 रन के विशाल अंतर से पराजित किया.

भभुआ सदर. बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बीसीए सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता पुल सी में नौवां मैच औरंगाबाद डीसीए और बक्सर डीसीए के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम भभुआ में खेला गया. इसमें औरंगाबाद ने बक्सर को 146 रन के विशाल अंतर से पराजित किया. सुबह बक्सर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 409 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसमें हर्षराज पुरु ने शानदार शतक लगाते हुए 125 गेंदों में 150 रन बनाये. दूसरी तरफ करन राज ने भी शानदार शतक लगाते हुए 97 गेंद में 133 रन बनाये. इसके अलावा आयुष राज ने 26 गेंद में 31 रन की पारी खेली. वहीं, हर्ष गिरी ने 14 गेंद में 31 रन, रंजीत कुमार ने 16 गेंद में 11 रन और नीतीश ने 7 गेंद में 10 रन बनाये. बक्सर की ओर से जितेंद्र कुमार ने 61 रन पर दो विकेट, रवि मिश्रा ने 77 रन पर दो विकेट और सौरव चौबे ने 77 रन देकर एक विकेट प्राप्त किये. इधर, बक्सर की टीम 409 रन का पीछा करते हुए 40.4 ओवर में नौ विकेट खोकर 263 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 146 रन दूर रह गयी. बक्सर की ओर से सर्वाधिक स्कोर सौरव चौबे ने बनाया, जिन्होंने ताबड़तोड़ 45 गेंद में 71 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान रवि मिश्रा ने 34 गेंदों में 42 रन बनाये. वहीं, निखिल कात्यान ने 19 गेंद में 28 रन, रिषभ सिंह ने 20 गेंदों पर 26 रन, रोहित यादव ने 11 गेंद में 21 रन, सोनू अवस्थी ने 23 में 19 और चंदन व अरुण ने 16-16 रन की पारी खेली. औरंगाबाद की ओर से करन राज ने 43 पर दो, चंदन पांडेय ने 46 रन पर दो, तरुण ने 39 पर, सुनील 50 पर और अंकुश ने 54 रन खर्च करके एक-एक विकेट प्राप्त किये. प्लेयर ऑफ दी मैच की ट्रॉफी हर्षराज पुरु को 150 रन के लिए संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया. इधर, औरंगाबाद डीसीए की टीम को अपना अंतिम मैच खेलने के उपरांत सभी खिलाड़ियों को कैमूर जिला क्रिकेट संघ की ओर प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. मैच में अंपायरिंग जमुई के अमित कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया. मंगलवार को मेजबान कैमूर का मुकाबला बक्सर से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें