14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष के शानदार शतक से औरंगाबाद ने रोहतास को 73 रनों से हराया

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बीसीए श्यामल सिन्हा अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का पांचवां मैच रोहतास डीसीए और औरंगाबाद डीसीए के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम भभुआ में खेला गया. इसमें औरंगाबाद ने रोहतास को 73 रन से पराजित कर इस प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

भभुआ सदर. बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बीसीए श्यामल सिन्हा अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का पांचवां मैच रोहतास डीसीए और औरंगाबाद डीसीए के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम भभुआ में खेला गया. इसमें औरंगाबाद ने रोहतास को 73 रन से पराजित कर इस प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. सुबह औरंगाबाद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम निर्धारित 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 268 रन का सम्मानजनक स्कोर बनायी, जिसमें आयुष कुमार ने शानदार शतक लगाते हुए 82 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाये. इसके अलावा ओपनर अनमोल सिंह ने 68 गेंद में 68 रन और दूसरे ओपनर विकास कुमार ने 61 गेंद में 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. तीनों के अलावा पीयूष ने नाबाद 16 रन और पवन ने 11 रन बनाये. रोहतास की ओर से अजीत गुप्ता 45 रन, कृष 34 रन और अभिनंदन ने 28 रन खर्च करके 1-1 विकेट प्राप्त किये. रोहतास की टीम 269 रन का पीछा करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 195 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 73 रन दूर रह गयी. इसमें कृष कुमार ने 47 गेंद में नाबाद 54 रन और दीपू कुमार ने 79 गेंद में 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों के अलावा अभिनंदन कुमार ने 30 गेंदों में 33 रन और अभिषेक 13 रन, विक्की गुप्ता 12 रन और शिवम ने 10 रन बनाये. औरंगाबाद की ओर से सौरव कुमार 44 पर 2 और बादल, विशाल जयेंद्र, नंदन, विशाल सत्यम व अविरल ने 1-1 विकेट प्राप्त किये. प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी आयुष कुमार को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए विजय हजारे खिलाड़ी विकास पटेल ने प्रदान किया. मैच में अंपायरिंग बेगूसराय के शाहिद अख्तर और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया. शनिवार को भोजपुर डीसीए का मुकाबला कैमूर डीसीए से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें