27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो सवार महिला की मौत

दुर्गावती मरहिया गांव में पिकअप और ऑटो में टक्कर

दुर्गावती मरहिया गांव में पिकअप और ऑटो में टक्कर दुर्गावती. शुक्रवार की दोपहर स्थानीय थाना क्षेत्र के मरहिया-खरिगावां बाजार पथ पर मरहिया गांव के निकट ऑटो सवार एक महिला सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए घायल महिला को पीएचसी ले गयी. वहां मौजूद चिकित्सकों ने घायल महिला की जांच की, तो महिला की मौत हो चुकी थी. महिला के पास से मिले मोबाइल के आधार पर इसकी पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के मसोई गांव निवासी पलटू गोंड की पत्नी उम्र लगभग 58 वर्षीय दौलत देवी के रूप में की गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते पीएचसी पहुंचे. जानकारी के अनुसार, मसोई गांव निवासी दौलत देवी शुक्रवार को अपने गांव मसोई से परिजनों को बता कर यूपी के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपनी बेटी के रिश्तेदारी में बगही गांव जाने के लिए घर से निकली थी. इसी क्रम में ऑटो से आ रही थी और मरहिया गांव के निकट पहुंची थी कि सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन से ऑटो टकरा गया. नतीजतन, महिला सड़क पर गिर गयी तथा ऑटो भी अनियंत्रित होकर महिला के शरीर पर पलट गया. यह दुर्घटना होते देख पीकअप चालक अपने वाहन समेत भाग गया. वहीं ऑटो चालक भी अपना ऑटो को सीधा कर वाहन समेत भाग निकला. सड़क दुर्घटना दिन के लगभग 2:30 बजे की बतायी जाती है. सड़क दुर्घटना देख अगल-बगल के लोगों की भीड़ जुट गयी. इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस एवं एंबुलेंस घटनास्थल पहुंचे और गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. वहां मौजूद चिकित्सकों ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया. गरीब परिवार की थी महिला इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीत्कार मच गयी. महिला अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है. महिला का परिवार बेहद गरीब बताया जाता है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. इस संबंध थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें