बलिया ने कैमूर को एक गोल से हराकर शील्ड पर जमाया कब्जा
शहर के जगजीवन स्टेडियम में जिले के फुटबॉल फादर कहे जाने वाले स्वर्गीय रामाधार प्रसाद की याद में रविवार को रामाधार प्रसाद स्मृति फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया
भभुआ नगर. शहर के जगजीवन स्टेडियम में जिले के फुटबॉल फादर कहे जाने वाले स्वर्गीय रामाधार प्रसाद की याद में रविवार को रामाधार प्रसाद स्मृति फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश, डीएसपी मुख्यालय गजेंद्र कुमार व डीएवी विद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बॉल को किक मारकर किया. मैच के उद्घाटन के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी द्वारा मैदान में पूरे जोश के साथ खेल का प्रारंभ किया. खेल प्रारंभ होने के 16 वें मिनट पर बलिया के जर्सी नंबर नौ खिलाड़ी नीरज कुमार ने पहला गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. हालांकि, बलिया के खिलाड़ी नीरज कुमार द्वारा पहला गोल लगने के बाद फुटबॉल क्लब भभुआ के खिलाड़ियों द्वारा हाफ टाइम से पहले व हाफ टाइम के बाद कई बार गेंद को गोल पोस्ट में डालने का प्रयास किया गया, लेकिन इनके प्रयास विफल रहे. मैच प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में जूझते रहे, लेकिन फुटबॉल क्लब भभुआ के खिलाड़ियों को सफलता नहीं मिली. इस तरह बलिया की टीम ने एक गोल से फुटबॉल क्लब भभुआ को हराकर शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया. गौरतलब है कि पिछले 15 अगस्त के बाद पहला फुटबॉल मैच जगजीवन स्टेडियम में देखने को मिला था. इसे लेकर इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी सैकड़ों की संख्या में दर्शन जगजीवन स्टेडियम में एक बजे से ही पहुंचना प्रारंभ कर दिये थे. मैच के समाप्ति तक दर्शक मैदान में डटे रहे. साथ ही रुक-रुक कर खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ा रहे थे. मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका रोशन अली ने निभायी, तो सहायक रेफरी यानी लाइनमैन की भूमिका राजू गद्दी, अयूब अली ने व फोर्थ रेफरी की भूमिका रामप्रसाद सिंह ने निभायी. इस दौरान आयोजक अवधेश कुमार, टीम मैनेजर कृष्णा पटेल, कोच भीम यादव सहित कई वर्तमान खिलाड़ी व पूर्व खिलाड़ी मौजूद रहे. फुटबॉल मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने पर निर्णायक मंडल द्वारा बेस्ट खिलाड़ी का इनाम भभुआ के खिलाड़ी गोलू कुमार को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है