नुआंव. दो राज्यों को जोड़ने वाले कारीराम खजूरी नदी पुल के बिहार की तरफ के बनायी गयी अप्रोच सड़क की मिट्टी खिसकने व सड़क में आयी दरार को लेकर विभाग द्वारा उक्त पुल से बड़े वाहनों के गुजरने पर रोक लगा दी गयी है. अब यूपी की डगर तय करने के लिए प्रखंड वासियों को आठ से दस किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर अखिनी व बक्सर के देवल पुल के रास्ते दिलदारनगर, जमानिया, गाजीपुर, गोरखपुर की डगर तय करनी होगी. बड़े वाहनों को रोकने को लेकर विभाग द्वारा अप्रोच सड़क पर बड़े बोर्ड के साथ पुल पर ईंट के ढेर लगाकर सड़क को बंद किया गया है. बताते चलें यूपी की सरकार में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह की पहल पर यूपी व बिहार के लोगों को जोड़ने के लिए प्रखंड में सबसे पहले कारीराम खजूरी नदी पुल की नींव रखते हुए लंबे अरसे के बाद चार वर्षो पूर्व पूर्ण रूप से नदी पुल का निर्माण कराया गया. पुल के बन जाने के बाद बिहार सरकार द्वारा भी जमीन की सारी बाधाओं को दूर करते हुए नदी पुल से जुड़ने के लिए अप्रोच सड़क का निर्माण कराया गया. किंतु सड़क निर्माण के बाद कर्मनाशा नदी में आये उफान से अप्रोच सड़क की मिट्टी खिसकने से सड़क में दरार आ गयी, जिससे पुल से बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगायी गयी है. धरातल पर नजर डाले तो अभी तक मुख्यालय से नदी पुल के बीच कारीराम व अकोल्ही गांव में संकीर्ण सड़क होने के कारण उक्त पथ से ट्रक, बस या अन्य भारी वाहनों का परिचालन नहीं हो पाया था. इसको लेकर उक्त पुल से बड़े वाहनों का परिचालन बंद था. प्रखंड के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त मामले में पहल कर अप्रोच सड़क को दुरुस्त करते हुए बाईपास सड़क का निर्माण कर नदी पुल से बड़े वाहनों के परिचालन बहाल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है