हर्ष फायरिंग में बाराती युवक के हाथ में लगी गोली
कैमूर न्यूज : पुलिस ने लड़की के पिता समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार
कैमूर न्यूज : पुलिस ने लड़की के पिता समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार
कुदरा.
स्थानीय थाना क्षेत्र के पचपोखरी गांव में मंगलवार की देर शाम हर्ष फायरिंग के दौरान एक बाराती युवक के हाथ में गोली लग गयी. इस घटना के बाद आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायल युवक भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव निवासी ओमप्रकाश राम का पुत्र सचिन कुमार बताया जाता है. इसकी सूचना पर पुलिस कांड संख्या 29/ 25 आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. इस मामले को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर पचपोखरी गांव में छापेमारी कर लड़की के पिता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.बारात में तीन लोग कर रहे थे फायरिंग
पुलिसिया पूछताछ में लड़की के पिता अमिताभ बच्चन उर्फ रामनंद पासवान पिता बदरी पासवान ने गोली चलाने की बात स्वीकार की है. साथ ही बताया कि बारात में तीन लोग फायर कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपित जुगेश शर्मा पिता दयाल शर्मा गांव पचपोखरी को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि भोजपुर जिले के विष्णुपुरा गांव से लड़के की बारात पचपोखरी गांव में आयी थी. लड़की पक्ष के लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे. इउसी दौरान बारात पक्ष के एक युवक के हाथ में गोली लग गयी. इस मामले को लेकर पुलिस कार्यवाही में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है