कैमूर न्यूज : सिविल कोर्ट भभुआ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न
भभुआ कोर्ट.
सिविल कोर्ट भभुआ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सिविल कोर्ट भभुआ व सिविल कोर्ट मोहनिया में सिविल कोर्ट के कर्मचारियों की ओर से मतदान किया गया, जिसमें बासुकीनाथ सिंह को कुल 113 मत व उनके प्रतिद्वंद्वी रहे शिवकुमार सिंह को कुल 46 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार बासुकीनाथ सिंह 67 मतों से विजयी घोषित हुए. बता दें कि उक्त चुनाव सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए ही हुआ है, जबकि सचिव पद के लिए अनिल कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद सज्जाद, उपसचिव पद के लिए हरेंद्र कुमार पाल, कोषाध्यक्ष पद के लिए चंदन कुमार को पहले ही निर्विरोध विजयी घोषित किया जा चुका है.इनको मिली थी जिम्मेदारी
उक्त चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सिविल कोर्ट के कर्मचारी पंकज कुमार को मुख्य चुनाव अधिकारी एवं शैलेंद्र कुमार सिंह व बृजकिशोर मिश्रा को सहायक चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया था. चुनाव को सफल बनाने में वर्तमान अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव, वर्तमान सचिव अमरदीप के अलावे प्रशासनिक सहयोगी के रूप में नारायण चौधरी, संतोष कुमार, मुन्ना कुमार, प्रभात कुमार, ललित कुमार, साधना सिंह, संजय कुमार, राकेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, राम प्रसाद राय सभी कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है