118 पैक्स समितियों के चुनाव की बज गयी घंटी

जिले में पैक्स समितियों के चुनाव की घंटी भी बज गयी है. जिले की 151 पैक्सों में अभी तक 118 पैक्स समितियों का निर्वाचन कराये जाने की बात जिला सहकारिता विभाग द्वारा बतायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:10 PM

भभुआ. जिले में पैक्स समितियों के चुनाव की घंटी भी बज गयी है. जिले की 151 पैक्सों में अभी तक 118 पैक्स समितियों का निर्वाचन कराये जाने की बात जिला सहकारिता विभाग द्वारा बतायी गयी है. पैक्स निर्वाचन को लेकर 25 अक्तूबर 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. इधर, पैक्स समितियों के चुनाव को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को मतदाता सूची तैयार करने को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि ने बताया कि समय सीमा समाप्त होने के बाद कार्यकारिणी भंग हुए जिले की 118 पैक्स समितियों का चुनाव कराया जाना है. इसकी तिथि अभी निर्धारित नहीं है. लेकिन, मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार प्राथमिक कृषि साख समितियों को चार अक्टूबर 2024 तक मतदाता सूची जिला सहकारिता कार्यालय को उपलब्ध करा देना होगा. आठ अक्तूबर तक जिला सहकारिता पदाधिकारी उक्त सूची का सत्यापन करके उसे निर्वाचन प्राधिकार को उपलब्ध करा देना है. नौ अक्तूबर को निर्वाचन प्राधिकार द्वारा प्रारूप मतदाता सूची को विहित स्थलों पर प्रकाशित कराया जायेगा. इसके बाद नौ अक्तूबर से लेकर 22 अक्तूबर तक मतदाता सूची में किसी तरह की गड़बड़ी को लेकर लोग दावा, आपत्तियां दाखिल कर सकेंगे. फिर दावे और आपत्तियों का निष्पादन करने के बाद 25 अक्तूबर को मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय सूचना पट पर, पैक्स समिति के कार्यालय सूचना पट पर तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय के सूचना पट पर कर दिया जायेगा. जिले में सबसे अधिक पैक्स समितियों का चुनाव भभुआ तथा मोहनिया प्रखंड में कराया जाना है. जबकि, सबसे कम समितियों का निर्वाचन जिले के अधौरा तथा रामपुर प्रखंड में कराया जाना है. चुनाव के लिए पैक्स समितियों की प्रखंडवार सूची प्रखंड समितियों की संख्या अधौरा 6 कुदरा 14 चांद 7 चैनपुर 7 दुर्गावती 12 नुआंव 9 भगवानपुर 6 भभुआ 20 मोहनिया 19 रामगढ़ 12 रामपुर 6 इन्सेट 30 सितंबर तक सदस्य बने व्यक्ति ही डाल सकेगा मत भभुआ. पैक्स समितियों के मतदाता सूची की तैयारी और उसके बाद निर्वाचन कराने के उद्देश्य से प्राधिकार द्वारा सदस्यता ग्रहण करने के लिए कट ऑफ तिथि 30 सितंबर 2024 निर्धारित की गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि ने बताया कि केवल वैसे व्यक्ति ही जो 30 सितंबर 2024 तक समिति की सदस्यता या सह सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं तथा जो मतदाता के आहर्ता की अन्य निर्धारित शर्तें पूरी करते हैं, उन्हीं का नाम ही प्रारूप मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा. विगत चुनाव में जो सदस्य थे वे तब तक सदस्य माने जायेंगे जब तक समिति अपने अभिलेखों के आधार पर निर्विवाद रूप से यह प्रमाणित नहीं कर दे कि अमुक व्यक्ति सदस्य नहीं हैं. यदि सही प्रक्रिया के तहत विगत चुनाव के मतदाता सूची से उस व्यक्ति का नाम नहीं हटाया गया होगा, तो जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा उसे मान्यता नहीं दिया जायेगा और उस व्यक्ति को सदस्य माना जायेगा. इन्सेट 2 18 वर्ष से कम आयु वाले नहीं बन सकेंगे सदस्य भभुआ. पैक्स समिति का सदस्य बन उसके निर्वाचन में भाग लेने के लिए कम से कम 18 वर्ष की उम्र आवश्यक होगी. 18 वर्ष से कम उम्र वाले पैक्स समिति का सदस्य नहीं बन सकेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि ने बताया कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है, वे लोग जो स्स्थायी रूप से सोसाइटी के कार्यक्षेत्र में निवास नहीं करते, जो सोसाइटी का वेतन भोगी कर्मचारी हो, जिसे राजनैतिक अपराध को छोड़कर किसी दूसरे अपराध के लिए सजा हुए हो जो नैतिक आचरण के खिलाफ हो और वह सजा रद्द नहीं की गयी हो ऐसे लोग पैक्स समितियों के न तो सदस्य बन सकते हैं न तो उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने का अधिकार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version