जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ उठा रहे एक लाख 75 हजार 152 लाभार्थी

जिले में सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा विभिन्न तरह की योजनाओं में जिले के कुल 175152 लाभुकों को सरकारी सहायता यानी पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:56 PM
an image

भभुआ. जिले में सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा विभिन्न तरह की योजनाओं में जिले के कुल 175152 लाभुकों को सरकारी सहायता यानी पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा विभिन्न तरह की छह योजनाएं संचालित की जाती हैं. गौरतलब है कि बिहार सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का मकसद समाज के गरीब तबकों के परिवारों के वृद्ध, दिव्यांग, विधवा आदि महिलाओं को पेंशन के नाम पर सरकारी सहायता उपलब्ध कराके आर्थिक मदद और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि उन्हें भविष्य में जीवन यापन के लिए बड़ी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इन योजनाओं का क्रियान्वयन बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग की देखरेख में होता है, जिसमें विभिन्न आयुवर्ग के विभिन्न लाभुकों को विभिन्न दरों पर मासिक पेंशन मिलता है. इधर, जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा अक्तूबर माह में जारी रिपोर्ट के अनुसार सामाजिक सुरक्षा के तहत एक लाख 75 हजार 152 लोगों को पेंशन मुहैया करायी जा रही है, जिसमें छह घटकों के तहत लाभुकों को मासिक पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है. 1 मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना जिले में इस समय मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना का लाभ 75 हजार 612 महिला व पुरुष वृद्धजनों को मिल रहा है. बहुत से वृद्ध जिनकी आर्थिक स्थिति वृद्ध होने के बाद खराब हो जाती है और वे अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम नहीं रह जाते हैं. उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा यह योजना चलायी गयी है. इसके तहत 60 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग वृद्ध महिला व पुरुषों को सरकार हर माह 400 रुपये तथा 80 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के वृद्ध महिला व पुरुषों को 500 रुपये हर माह प्रदान करती है. यह राशि उनके बैंक खाते में भेज दी जाती है. 2 बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना जिले में इस बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना का लाभ 18 हजार 800 विकलांग महिला और पुरुषों को दिया जा रहा है. इस योजना के तहत सरकार हाथ, पैरा या शरीर के किसी अंग से विकलांग व्यक्ति हर माह 400 रुपये प्रदान कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है. इस योजना में वही व्यक्ति लाभुक हो सकते हैं, जिनके किसी अंग का विकलांगता प्रतिशत 40 से अधिक होने का प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग से दिया गया हो, इसमें आयु और आय के बंधन का कोई शर्त नहीं लगाया गया है. 3 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन योजना इस समय जिले में सामाजिक सुरक्षा के तहत इंदिरा गांधी निशक्तता पेंशन योजना का लाभ 1427 लोगों को दिया जा रहा है. इस योजना के तहत 18 से 79 साल के दिव्यांग महिला तथा पुरुषों को हर महीने 300 रुपये तथा 80 साल से अधिक उम्र के दिव्यांग महिला तथा पुरुषों को 500 रुपये हर माह पेंशन दी जाती है. इस योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले दिव्यांगजनों को ही लाभ दिया जाता है. यह योजना भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित करायी जाती है. 4 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन योजना वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा के तहत जिले में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत जिले में 57955 लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना में 60 से लेकर 79 वर्ष के लोगों को 600 रुपये पेंशन हर माह दिया जाता है. इसमें राज्य और केंद्र सरकार दोनों की राशि शामिल होती है. इसी तरह 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को 500 रुपये प्रतिमाह भारत सरकार देती है. यह पेंशन योजना परिवार के केवल एक ही व्यक्ति को प्राप्त हो सकता है. परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए. 5 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा के तहत जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत जिले में 57955 लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. यह योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवार के विधवा महिलाओं के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित करायी जाती है. इस योजना के तहत 40 से 79 साल के उम्र की विधवाओं को हर महीने 600 रुपये पेंशन दी जाती है. इसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों का योगदान होता है. 6 लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा के तहत जिले में लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले में 12966 महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है. यह योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवार के वृद्ध महिलाओं के आर्थिक सहायता के लिए राज्य सरकार द्वारा चालू की गयी है. इस योजना के तहत बिहार सरकार हर महीने 300 रुपये यानी साल में 3600 रुपये देती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और परिवार की वार्षिक आय 60000 रुपये से कम होनी चाहिए. इन्सेट सबसे अधिक पेंशनधारी भभुआ प्रखंड में व सबसे कम अधौरा में भभुआ. जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जहां तक सबसे अधिक लाभ पाने वाले लाभार्थियों की बात है, तो भभुआ प्रखंड में विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत लगभग 31 हजार 970 लोगों को लाभ दिया जा रहा है. इसी तरह सबसे कम लाभार्थी अधौरा प्रखंड में हैं, जहां सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ मात्र पेंशनधारियों को मिल रहा है. इसी तरह अन्य प्रखंडों के आंकड़ों के अनुसार मोहनिया प्रखंड में 22 हजार 511, चैनपुर में 21 हजार 913, चांद में 15 हजार 597, कुदरा में 16 हजार 797, रामपुर में 10 हजार 708, भगवानपुर में 11 हजार 779, रामगढ़ में 13 हजार 652, नुआंव में 11 हजार 145 तथा दुर्गावती में 14 हजार 412 लाभुकों को सरकारी पेंशन दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version