अब चेहरे के सत्यापन के बाद ही आंगनबाड़ी केंद्र पर लाभुकों को मिलेगा राशन
सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर के तहत चेहरा प्रमाणीकरण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.
चैनपुर. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर के तहत चेहरा प्रमाणीकरण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. सोमवार को चैनपुर व नंदगांव पंचायत से संबंधित सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोर्टल पर पोषण ट्रैकर से संबंधित राशन देते समय चेहरे के प्रमाणीकरण से संबंधित प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया. मालूम हो आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब बच्चों के नाम पर फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा. नयी व्यवस्था में अब पोषण ट्रैकर एप पर ही आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के नाम दर्ज रहेंगे, साथ गर्भवती व प्रसूति महिलाओं का नाम भी पोषण ट्रैकर में दर्ज रहेगा और इसी के हिसाब से विभाग की ओर से पोषाहार भेजा जायेगा, जिसका वितरण आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब नयी व्यवस्था के तहत उनके चेहरे का सत्यापन करने के बाद ही दिया जायेगा. इससे फर्जीवाड़े पर लगाम लग सकेगा. इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविकाओं को जानकारी दे रही सीडीपीओ कुमारी रेखा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को सेक्टर वाइज प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र पर पोषण ट्रैकर एप का इस्तेमाल कैसे किया जाना है, इसकी जानकारी उन्हें विस्तार से दी जा रही है. साथ ही टेक होम राशन वितरण के दौरान चेहरे का सत्यापन कैसे करना है, इसकी भी जानकारी सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी जा रही है, ताकि उन्हें केंद्र पर कार्य के दौरान कोई भी परेशानी ना हो. इस दौरान मौजूद महिला पर्यवेक्षिका निरुपमा राय ने बताया कि पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर सभी कार्य किये जा रहे हैं. अब सभी आंगनबाड़ी सेविका पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से कार्य करना जान गयी है, लेकिन विभाग द्वारा इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है, जिनकी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी गयी. उन्होंने बताया कि पहले राशन वितरण के दौरान चेहरे का सत्यापन नहीं होता था, लेकिन अब लाभुक यदि टेक होम राशन लेने आते हैं तो उनके चेहरे का सत्यापन जरूरी है. इस दौरान मौके पर अन्य महिला पर्यवेक्षिका सहित कई आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है