15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ जेल परिसर में उगी घास की तीन दिनों में सफाई कराने का निर्देश

रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह और एसडीपीओ दिलीप कुमार द्वारा भभुआ जेल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जेल परिसर में उगी घास की दो से तीन दिनों में सफाई कराने, जेल परिसर में शिकायत पेटिका लगाने, भोजनालय कक्ष में मक्खी मारने का यंत्र लगाने सहित कई दिशा निर्देश दिये गये.

मोहनिया शहर. रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह और एसडीपीओ दिलीप कुमार द्वारा भभुआ जेल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जेल परिसर में उगी घास की दो से तीन दिनों में सफाई कराने, जेल परिसर में शिकायत पेटिका लगाने, भोजनालय कक्ष में मक्खी मारने का यंत्र लगाने सहित कई दिशा निर्देश दिये गये. इसकी जानकारी देते हुए एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को दिन में भभुआ जेल का निरीक्षण किया गया. इसके दौरान डीएसपी भी उपस्थित थे. निरिक्षण के दौरान जेल परिसर में काफी घास दिखायी दी, जिसे लेकर तत्काल साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया है, क्योंकि बरसात का मौसम है जिससे कीड़े-मकोड़े घास में छीप सकते हैं. इसके साथ ही कैदियों को मिलने वाले भोजन का भी जायजा लिया गया. यहां मेनू के अनुसार भोजन तो करीब-करीब ठीक ही बन रहा था, लेकिन भोजनालय कक्ष में काफी मक्खियां थी, जिसे देख मक्खी मारने का यंत्र लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जेल कक्ष के साथ परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. जबकि, किसी भी कैदी को कोई शिकायत करनी है और वह किसी कारण से नहीं कह पा रहा है, तो वैसे लोगों के लिए शिकायत पेटिका की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है. # जेल के मैदान में की जायेगी फूलों की खेती भभुआ जेल के निरीक्षण के लिए पहुंचे एसडीएम और एसडीपीओ द्वारा देखा गया कि जेल का फील्ड काफी बड़ा है, जिसमें काफी घास उगी थी. एसडीएम ने बताया जिलाधिकारी के साथ बैठक के दौरान चर्चा की गयी थी कि जेल के फील्ड में फूलों की खेती की जाये और इससे जो भी लाभ होगा वह कैदियों के भोजन सहित अन्य सामान पर खर्च किया जायेगा. साथ ही बताया गया कि फील्ड में लगी घास की दो तीन दिनों में सफाई होने के बाद वरीय अधिकारी के निर्देश के आलोक में इस पर निर्णय लिया जायेगा. # शिक्षित किये जायेंगे जेल के कैदी भभुआ जेल में रह रहे कैदी शिक्षित किये जायेंगे, जिसको लेकर कंट्रोलिंग यूनिट बनायी जायेगी. एसडीएम ने बताया जेल निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि कई ऐसे कैदी भी हैं जो शिक्षित हैं, जिसे लेकर जेलर से कहा गया जो भी इस तरह के कैदी हैं, उनसे जेल में रह रहे अन्य कैदी को भी शिक्षित करायें, साथ ही सकारात्मक जानकारी दिलाएं, ताकि जेल में रह रहे कैदियों में नकारात्मक की जगह सकारात्मक सोच उत्पन्न हो सके. # क्या कहते हैं एसडीएम इस संबंध में एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया वरीय अधिकारी के निर्देश पर भभुआ जेल का निरीक्षण किया गया, जिसमें मेनू के अनुसार खाना सही मिल रहा था. इसके साथ ही कैदियों को मिलने वाली कई सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई दिशा निर्देश दिये गये हैं. साथ ही बताया कि जेल में निरीक्षण के दौरान कुल 571 कैदी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें