16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में भभुआ विधायक सहित आठ घायल, हुई फायरिंग

थाना क्षेत्र सिलौटा गांव में खेत जोतने के विवाद को लेकर भभुआ विधायक सहित दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट के दौरान भभुआ विधायक भरत बिंद सहित दोनों ही पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.

चांद. थाना क्षेत्र सिलौटा गांव में खेत जोतने के विवाद को लेकर भभुआ विधायक सहित दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट के दौरान भभुआ विधायक भरत बिंद सहित दोनों ही पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इस मारपीट के दौरान फायरिंग की भी बात सामने आ रही है. इस मारपीट के बाद दोनों पक्षों द्वारा चांद थाने में आवेदन देते हुए एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया गया. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस मारपीट के दौरान एक पक्ष से सुद्धू यादव, रामदेई देवी, विजय बहादुर यादव, वीरेंद्र यादव, सीमा देवी और सुनीता देवी घायल है. दूसरी तरफ से भभुआ विधायक भरत बिंद, सामू बिंद और सोनू बिंद घायल हुए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद में किया गया. जानकारी के अनुसार, सिलौटा गांव बुधवार की शाम में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने खड़े हो गये. एक तरफ भभुआ विधायक भरत बिंद थे. वहीं, दूसरे पक्ष से गांव के ही वीरेंद्र सिंह यादव के लोग थे. विगत दो दिनों से क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई है. इसके बाद क्षेत्र के किसान खेत की जुताई में लगे हुए हैं. भभुआ विधायक भरत बिंद भी खेत में पानी होने के बाद घर के समीप खेत की जुताई कर रहे थे. उनका आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही लालजी यादव अपने 10 से 15 साथियों के साथ लाठी-डंडा, भला व कट्टा लेकर आये और ललकारते हुए सभी हमला बोल दिये. थाने में आवेदन देते हुए भरत बिंद के पुत्र संजय बिंद ने बताया कि उनके विधायक पिता के साथ उन लोगों ने मारपीट की. इससे वह घायल हो गये. उन्होंने बताया कि उनके पिता यह झगड़ा में बीच बचाव कर रहे थे. लेकिन उन लोगों ने बीच बचाव कर रहे उनके पिता के साथ मारपीट की. संजय यादव ने आवेदन में पिता के साथ मारपीट के दौरान उनके जेब से चार हजार रुपये निकालने की भी बात कही. # विधायक पर लगाया गाली-गलौज का आरोप जमीन विवाद को लेकर इस मारपीट मामले में दूसरा आवेदन सिलौटा गांव निवासी बिहारी यादव के पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा दिया गया. दिये गये आवेदन में वीरेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार की शाम उनका भाई विजय बहादुर यादव व साथ में उनकी भाभी सीमा देवी पति विजय बहादुर बारिश होने के कारण अपने खेत का पानी बांधने के लिए गये थे. पानी बंद कर लौटने के समय भभुआ विधायक भरत बिंद गाली देने लगे और उनके साथ मौजूद उनके पुत्र व अन्य लोगों को ललकारते हुए मारपीट करने की बात कही, तो सभी हाथ में लिए लाठी डंडा लेकर मारपीट करने लगे. उन्होंने बताया कि उन्हें बचाने के लिए आये उनके भाई सुधु यादव, उनकी पत्नी सुनीता देवी आदि के साथ भी मारपीट की गयी. दिये गये आवेदन में मोबाइल सहित 20 से 30 हजार रुपये छीनने की भी बात कही गयी. # आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज हुई प्राथमिकी इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मारपीट मामले में दोनों ही पक्षों द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में आवेदन दिया गया. इसमें विधायक सहित दोनों पक्ष से अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया. इस मारपीट मामले में भभुआ विधायक सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें