कुदरा स्टेशन पर भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल

भभुआ रोड से पटना को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का रविवार की अहले सुबह कुदरा स्टेशन पर अचानक इंजन फेल हो गया. इसके कारण करीब ढाई घंटे तक कुदरा स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस खड़ी रही,

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 8:51 PM

कुदरा. भभुआ रोड से पटना को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का रविवार की अहले सुबह कुदरा स्टेशन पर अचानक इंजन फेल हो गया. इसके कारण करीब ढाई घंटे तक कुदरा स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस खड़ी रही, जिससे यात्री परेशान रहे. इसके साथ ही सासाराम की तरफ जाने वाली कई ट्रेनें कुदरा, पुसौली व भभुआ रोड स्टेशन पर खड़ी रहीं. मालूम हो कि भभुआ रोड स्टेशन से गया के रास्ते पटना को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन, अभी गया स्टेशन पर निर्माण कार्य होने के कारण सासाराम-आरा के रास्ते जा रही है. जानकारी के अनुसार, निर्धारित समय से भभुआ रोड स्टेशन से खुली और पुसौली रुकने के बाद कुदरा स्टेशन पर करीब 4:42 बजे रविवार की सुबह पहुंची, जहां अचानक इंजन फेल हो गया. इसकी सूचना ट्रेन के गार्ड द्वारा स्टेशन को दिया गया, जिसके बाद स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल सेंटर को दी गयी. इसकी सूचना पर आनन फानन में दूसरा इंजन मंगवाया गया, तब जाकर करीब 07:11 बजे इंटरसिटी ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. इधर, कुदरा में इंटरसिटी का इंजन फेल होने के कारण कुदरा स्टेशन पर सियालदह एक्सप्रेस खड़ी रही. जबकि, पुसौली स्टेशन पर पीजीएम फास्ट पैसेंजर के साथ इसके पीछे कई ट्रेनें खड़ी रहीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इस संबंध में कुदरा स्टेशन के एसएस सुधीर कुमार ने बताया इंटरसिटी एक्सप्रेस का अचानक इंजन फेल हो गया था, जिसे दूसरा इंजन मंगवा कर आगे के लिए रवाना किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version