9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल में भगवानपुर व कबड्डी में चैनपुर विजेता

नेहरू युवा केंद्र कैमूर के तत्वावधान में युवा शांति जोश क्लब नौगढ़ के सहयोग से क्लस्टर स्तरीय खेलकूद का समापन विधिवत पुरस्कार वितरण के साथ किया गया.

भभुआ सदर. नेहरू युवा केंद्र कैमूर के तत्वावधान में युवा शांति जोश क्लब नौगढ़ के सहयोग से क्लस्टर स्तरीय खेलकूद का समापन विधिवत पुरस्कार वितरण के साथ किया गया. खेलकूद के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र प्रसाद मुखिया जैतपुरकला रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया द्वारा की गयी. अंतिम दिन महिला व पुरुष का 400 रिले दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें पुरुष 400 रिले दौड़ में चांद के आमिर कलाम, शहंशाह, शहनवाज, मोहम्मद अयान का ग्रुप प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान (नौगढ़) रंजन राम, त्यागी कुमार, संदीप कुमार, सूरज कुमार की टीम ने प्राप्त किया. तृतीय स्थान (खडीहां) केे मनीष कुमार, माही यादव, अमिरंजन यादव, सुमित कुमार ने प्राप्त किया. महिला 400 रिले दौड़ में प्रथम स्थान (चैनपुर) निहारिका कुमारी, सुनीता कुमारी, रूपा कुमारी, प्रीति कुमारी की टीम ने प्राप्त किया. द्वितीय स्थान (खडीहां-बी टीम) खुशी कुमारी, निधि कुमारी, पुनीता कुमारी, आंचल कुमारी की टीम ने प्राप्त किया. तृतीय स्थान (नौगढ़) की खुशी कुमारी, अंशु कुमारी, प्रियांशु कुमारी, पुष्पा कुमारी की टीम ने प्राप्त किया. साथ ही आज फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जैतपुरकला व भगवानपुर के बीच खेला गया, जिसमें भगवानपुर 1-0 से विजयी रहा. महिला कबड्डी में प्रथम स्थान चैनपुर की टीम तथा द्वितीय स्थान नौगढ़ की टीम ने प्राप्त किया. आज अंतिम दिन पुरस्कार वितरण के अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने नेहरू युवा केंद्र, कैमूर के कार्यों की सराहना करते हुए युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया. अपने संबोधन में जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आयोजनकर्ता तथा सभी युवा मंडल व सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के प्रति भी जागरूक करने की अपील की. कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में चांद, चैनपुर, भगवानपुर और अधौरा प्रखंड के सभी युवा मंडल व महिला मंडलों का सहयोग रहा. यह खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन 26 दिसंबर को किया गया था, जिसमें चैनपुर, भगवानपुर, चांद व अधौरा प्रखंड के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें फुटबॉल (पुरुष), कबड्डी (महिला), 4 गुने 100 रिले (पुरुष व महिला) खेलकूद की प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें