जमीन विवाद में सौतेले भाई की हत्या

मेजरगंज (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के हीरोलवा गांव में जमीन विवाद को लेकर भजन महतो (55) की हत्या सौतेले भाई सिकंदर महतो ने चचेरे भाइयों व पुत्र के सहयोग से कर दी. वहीं मृतक की पुत्री व दामाद को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना मंगलवार की देर शाम की है. […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 5:36 AM

मेजरगंज (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के हीरोलवा गांव में जमीन विवाद को लेकर भजन महतो (55) की हत्या सौतेले भाई सिकंदर महतो ने चचेरे भाइयों व पुत्र के सहयोग से कर दी. वहीं मृतक की पुत्री व दामाद को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना मंगलवार की देर शाम की है. इस संबंध में मृतक के दामाद रामजी महतो के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सिकंदर महतो, पप्पू कुमार, राजकिशोर महतो, सुभाष महतो, जिनिस महतो, संजय महतो व चुन्नू महतो को आरोपित किया गया है. जिसमें बताया गया है कि रामजी महतो के ससुर मृतक भजन महतो का एक भी पुत्र नहीं है. इस कारण वह पुत्री व दामाद के साथ बगल के गांव अखडीहा में रहता था.

जबरन जमीन में हिस्सा को लेकर भजन का सिकंदर महतो से पूर्व से विवाद चल रहा था. मंगलवार की देर शाम रामजी अपनी पत्नी व ससुर के साथ गेहूं दौनी करा रहा था. इसी दौरान आरोपितों ने लाठी-डंडे व फरसा से लैस होकर खेत पर आकर भजन पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पर उसे व उसकी पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने घायल तीनों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पिता-पुत्री की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने भजन महतो व उसकी पुत्री रामपरी देवी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में बुधवार की अहले सुबह भजन की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात को ही एक आरोपित संजय महतो को गिरफ्तार कर लिया. जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. वही पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को उसके परिजन को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version