Loading election data...

भोजपुर ने औरंगाबाद पर पांच विकेट से हराया

हार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बीसीए श्यामल सिन्हा अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का सातवां मैच औरंगाबाद डीसीए और भोजपुर डीसीए के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम भभुआ में खेला गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 8:51 PM

भभुआ सदर. बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बीसीए श्यामल सिन्हा अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का सातवां मैच औरंगाबाद डीसीए और भोजपुर डीसीए के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम भभुआ में खेला गया. इसमें भोजपुर ने औरंगाबाद को बेहद करीबी मुकाबले में पांच विकेट से पराजित कर इस प्रतियोगिता में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. रविवार की सुबह औरंगाबाद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम निर्धारित 40 ओवर में 38.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 172 रन का सम्मानजनक स्कोर बनायी, जिसमें विकास कुमार ने 63 गेंदों में 35 रन, पवन कुमार ने 52 गेंद में 35 रन, अनमोल सिंह ने 22 गेंद में 28 रन, हिमांशु पांडेय ने 27 गेंद में 20 रन और रवि रंजन ने 14 रन बनाये. इधर, भोजपुर की ओर से आदित्य सिंह ने 33 रन खर्च करके तीन विकेट, रोहित कुमार 39 रन, शिवांश पांडेय ने 32 रन और आकाश कुमार ने 23 रन देकर दो-दो विकेट और मोहित ने एक विकेट प्राप्त किये. भोजपुर की टीम 173 रन का पीछा करते हुए बेहद करीबी मैच के अंतिम ओवर में चार गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर 175 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें अवनीश कुमार ने 34 गेंद में नाबाद 34 रन, अर्जुन सिंह ने 40 गेंद में 33 रन, अमित कुमार ने 68 गेंद में 31 रन, आकाश कुमार ने 49 गेंद में 29 रन और देव ने 16 रन बनाये. औरंगाबाद की ओर से अर्जुन कुमार ने 16 रन देकर दो विकेट और नंदन व सौरव ने एक-एक विकेट प्राप्त किये. प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी अवनीश कुमार को उनके शानदार अविजित पारी के लिए संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया. मैच में अंपायरिंग बेगूसराय के शाहिद अख्तर और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया. स्कोरिंग सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया. वहीं, आज यानी सोमवार को रोहतास डीसीए का मुकाबला मेजबान कैमूर डीसीए से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version