Big Accident, भभुआ सदर. शनिवार शाम अधौरा पहाड़ी पर स्थित हनुमान घाटी मोड़ के समीप दर्शनार्थियों से भरा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में 20 से अधिक महिला व पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों से सदर अस्पताल भभुआ लाया गया है, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.
घायलों का चल रहा इलाज
ट्रैक्टर के पलटने से मृत हुई महिला भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहड़िया गांव निवासी रामसूरत बिंद की 65 वर्षीय पत्नी कलावती देवी बतायी जाती है. हादसे में गंभीर रूप से घायल दो महिलाएं पहड़िया खुर्द गांव निवासी दारा बिंद की पत्नी कौशल्या देवी और बाघी गांव निवासी सुखवासी देवी सहित पांच लोगों को सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
घायलों में जागेबरांव गांव निवासी सुनीता देवी, शाहपुर गांव निवासी सविता देवी, डोमा बिंद, चेहरिया दुर्गावती निवासी राजकुमार, सूरज कुमार, काजल देवी, कृष्णानगर निवासी आंचल कुमारी, जागेबरांव गांव निवासी गोल्डी कुमारी, पहड़िया खुर्द निवासी माना कुंवर, ट्रैक्टर मालिक दारा बिंद सहित अन्य बताये जाते हैं.
टैक्टर मालिक क्या बोले
घटना के संबंध में घायल ट्रैक्टर मालिक दारा बिंद ने बताया कि 30-35 लोग दो ट्रैक्टर पर सवार होकर अधौरा थाना क्षेत्र के पचगोटिया चांदरिया स्थित परी माई के लगे मेले में दर्शन-पूजन के लिए गये थे, जहां से सभी शनिवार की शाम वापस पहड़िया लौट रहे थे. इसी दौरान उनका ट्रैक्टर हनुमान घाटी मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया और उसके नीचे दबकर सभी लोग घायल हो गये. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर भभुआ एसडीएम विजय कुमार, समाजसेवी अजय सिंह और जिला पार्षद अधौरा राजकुमार सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनलोगों द्वारा घायलों के इलाज व रेफर की व्यवस्था की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें: Bihar STF ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली कमलेश रवानी को पकड़ा, जानिए किसे मिलेगा पैसा
Bihar Teacher: बिहार में ऐसे शिक्षकों को हाजिरी बनाने में मिलेगी राहत, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला