Bihar Teacher: बिहार में 65 शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, एक सप्ताह का मिला अल्टीमेटम, लिस्ट जारी

Bihar Teacher: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि जिला अपीलीय प्राधिकार से नौकरी प्राप्त करने वाले 65 शिक्षकों से जिला अपीलीय प्राधिकार ने इन कागजातों की मांग की है

By Paritosh Shahi | October 4, 2024 5:37 PM
an image

Bihar Teacher, कैमूर. जिला अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर नौकरी पाये चैनपुर प्रखंड के 65 शिक्षकों के नौकरी संबंधित कागजात एक सप्ताह के अंदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को आदेश दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि न्यायालय जिला अपीलीय प्राधिकार भभुआ द्वारा चैनपुर प्रखंड में अपीलीय प्राधिकार से नियुक्त सभी कार्यरत प्रखंड पंचायत शिक्षकों का नियोजन से संबंधित सभी अभिलेख व अन्य साक्ष्य सहित उपस्थित होने के लिए जिला अपीलीय प्राधिकार से पत्र प्राप्त हुआ है. इसे लेकर सभी शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र व न्यायालय के आदेश की सत्यापित प्रति फोल्डर में सम्मिलित कर एक सप्ताह के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि ससमय न्यायालय में जवाब लगाया जा सके. साथ ही आदेश में कहा गया है कि कागजात जमा नहीं करने या विलंब करने पर इसकी सारी जवाबदेही आपकी होगी.

फर्जी शिक्षकों की बहाली की गयी

गौरतलब है कि श्रीनिवास तिवारी द्वारा जिला अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर नौकरी पाये शिक्षकों से संबंधित जिला अपीलीय प्राधिकार के न्यायालय में अपील दायर किया गया है. दायर अपील में कहा गया है कि फर्जी शिक्षकों की बहाली की गयी है, जो शिक्षक प्राधिकार से नियुक्त किये गये हैं उनके पास नौकरी से संबंधित कोई कागजात नहीं है. इतना ही नहीं प्राधिकार के आदेश का सर्टिफाइड कॉपी व शिक्षकों के नियुक्ति संबंधित कागजात भी शिक्षकों के पास नहीं हैं.

इन कागजात को करना होगा जमा

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि जिला अपीलीय प्राधिकार से नौकरी प्राप्त करने वाले 65 शिक्षकों से जिला अपीलीय प्राधिकार ने इन कागजातों की मांग की है, जिसमें शिक्षकों द्वारा नौकरी के लिए बनाये गये आवेदन पंजी, औपबंधिक मेधा सूची, आपत्ति पंजी, आपत्ति के बाद अंतिम प्रकाशित मेधा सूची, काउंसेलिंग पंजी, चयन सूची, पदस्थापना हेतु अभ्यर्थी का सहमति पत्र, रिक्ति नियुक्ति पत्र व कार्रवाई पंजी आदि अभिलेख फोल्डर में जमा करना है.

इन शिक्षकों से मांगे गये कागजात

शिक्षक के नाम, विद्यालय के नाम
रामाशीष बिंद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय इशापुर
चंद्रावती कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय इशापुर
कमलेश कुमार, मध्य विद्यालय मसोइ
शैलेंद्र कुमार, मध्य विद्यालय मसोई
पंकज कुमार सिंह, मध्य विद्यालय मसोइ
अफरोज खानम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीरवीट
दीनदयाल ठाकुर, मध्य विद्यालय सुहावल
मोहम्मद शफीक साह, मध्य विद्यालय सुहावल
कालिंदी कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरसिंहपुर
लोकेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेड़
बबलू प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेंड
मधुबन यादव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेंड
संजय कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर
चंदन कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नंदन
दंगल सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसी
कृष्ण कुमार पटेल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करजी
सुनील कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करजी
बीना देवी, मध्य विद्यालय चौथी
पूनम चौरसिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवा
अरुण कुमार यादव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुलाहरा
बिहारी राम, मध्य विद्यालय इसिया
कलिका प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूंमरकोन
धर्मेंद्र सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमरकोन
गुड्डू सिंह यादव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूंमरकोन
महेंद्र कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूंमरकोन
कुमारी सबीना खातून, उच्च माध्य विद्यालय बीयूर
उमेश सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय को कोइनदी
सुरेंद्र उपाध्याय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमव
मोहन राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेंड
जयप्रकाश राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझूइ
अनिल कुमार शर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदूरना
दयानंद कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फकराबाद
कुमारी कश्मीरा, मध्य विद्यालय लोदीपुर
अहमद अंसारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैनपुर
मोहम्मद जाहिद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकंदरपुर
मंजू कुमारी, मध्य विद्यालय चौथी
रवि शंकर कुमार, मध्य विद्यालय चौथी
नीरज कुमार सिंह, मध्य विद्यालय चौथी
हरि शरण सिंह, मध्य विद्यालय लोदीपुर
कुमारी किरण, मध्य विद्यालय बड़ोना
सविता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसोई
कंचन कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोइनदीं
रामप्यारे प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गाज़ीपुर
सीमा कुमारी, न्यू प्राथमिक विद्यालय गुनई
नसरीन परवीन, प्राथमिक मध्य विद्यालय मकतब बीयूर
गुलशन आरा, प्राथमिक मध्य विद्यालय बीयूर
सरिता कुमारी, न्यू प्राथमिक विद्यालय बिरना
मोहम्मद गोसूलवारा, अंसारी प्राथमिक विद्यालय बीडी
अशोक सिंह यादव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवतीपुर
नंद कुमार सिंह, मध्य विद्यालय इसीया
प्रियंका कुमारी, मध्य विद्यालय अवखारा
शत्रुघ्न सिंह, मध्य विद्यालय दुलाहारा
गणेश तिवारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुलाहारा
राखी राय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमाव
पूजा राय, कन्या मध्य विद्यालय चैनपुर
साईना बानो, उर्दू मध्य विद्यालय सिकंदरपुर
लाल बिहारी महतो, उर्दू मध्य विद्यालय सिकंदरपुर
नगेंद्र कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसोई खुर्द
श्याम किशोर कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपीन
शंकर कुमार सिंह, बुनियादी विद्यालय उदयरामपुर
अशोक साफी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदुरना
मोहन कुमार, बुनियादी विद्यालय उदयरामपुर
दिवाकर कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फकराबाद

क्या बोले अधिकारी

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर प्रखंड के 65 शिक्षकों से शिक्षक नियुक्ति संबंधित कागजात की मांग की गयी है. कागजात उपलब्ध कराने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर कागजात नहीं देने पर इसकी सारी जबावदेही संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक की होगी. साथ ही ससमय कागजात नहीं देने वाले शिक्षकों के नाम प्राधिकार को उपलब्ध करा दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather : दुर्गा पूजा में बारिश नहीं लगने देगा मेला, चक्रवातीय परिसंचरण के कारण इस दिन तक होगी बरसात

पवन सिंह और खेसारी में कौन असली सुपरस्टार… तेज प्रताप का जवाब सुन भीड़ जाएंगे दोंनो के फैन

Exit mobile version