Bihar Crime News: बिहार के कैमूर जिला के भभुआ चैनपुर रोड पर सुअरा नदी के पास दिल्ली से चोरी ऑडी कार को पुलिस ने चोर के साथ बरामद किया है. कार को चोरी करने वाला आरोपी चैनपुर के बड़ी तकिया का रहने वाला मोहम्मद सरवर अंसारी का बेटा जमील अंसारी है. गिरफ्तार जमील से दिल्ली पुलिस एवं कैमूर पुलिस की टीम और भी चोरी की कार बरामद करने के लिए पूछताछ कर रही है.
टेस्ट ड्राइव के बाद गाड़ी की बदल दी चाबी
दरअसल, दिल्ली करोल बाग का रहने वाला सितेज ओबेरॉय गाड़ियों का कारोबार करता है. वह अपनी ऑडी कार को बेचने वाला था. इसकी जानकारी चैनपुर के बड़ी तकिया का रहने वाला जमील अंसारी को मिली . वह खरीददार बनकर सितेज ओबेरॉय के पास पहुंचा. और बेची जाने वाली ऑडी कार को टेस्ट ड्राइव करने के लिए उनसे ले लिया. टेस्ट ड्राइव के बाद जब सितेज ओबेरॉय को कार की चाबी लौटने गया तो इसी दरमियान वह चाबी को बदल दिया और ऑडी कार का ओरिजिनल चाबी अपने पास ही रख लिया और दूसरी चाबी उन्हें लौटा दिया. उन्होंने ध्यान नहीं दिया और चाबी को रख लिया और 14 अगस्त की रात जमील अंसारी ओरिजिनल चाबी के जरिए ऑडी कार को स्टार्ट कर रात में ही उसकी चोरी कर ली और उसे लेकर भभुआ के चैनपुर चला आया.
Also Read: औरंगाबाद में CID ने पकड़ा 1200 लीटर स्पिरिट, वाहन के तहखाना से 30 गैलन बरामद
सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहुंची दिल्ली पुलिस
14 अगस्त की रात जब ऑडी कार चोरी हो गई तो उक्त कार के चोरी की प्राथमिक की दिल्ली के करोल बाग थाने में दर्ज कराई थी. दिल्ली पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया, फिर उसके आधार पर पुलिस भभुआ पहुंची और शनिवार की शाम को आरोपी को भभुआ चैनपुर रोड पर सुअरा नदी पुल के पास से कार समेत धर दबोचा. पुलिस को ये अंदेशा है कि वह पहले भी कई गाड़ियों की चोरी कर चुका है. पुलिस द्वारा जमील अंसारी से पूछताछ की जा रही है ताकि और भी गाड़ियों की बारामदगी की जा सके. कार को बरामद करने के लिए दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर साहिल एवं हवलदार संदीप कैमूर पुलिस के भभुआ थानेदार मुकेश कुमार के साथ विभिन्न जगहों पर छापेमारी जारी है.