18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर में छोटे ने बड़े भाई की डंडे और ईंट से कुच-कुच कर की हत्या, पत्नी से बड़े भाई का था अवैध संबंध…

Bihar Crime News: कैमूर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नोनार गांव के बधार में रविवार की देर रात छोटे भाई ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध को लेकर सगे बड़े भाई की डंडे व ईंट से कुच-कुच कर मार डाला.

Bihar Crime News: कैमूर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नोनार गांव के बधार में रविवार की देर रात छोटे भाई ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध को लेकर सगे बड़े भाई की डंडे व ईंट से कुच-कुच कर मार डाला. घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची. डीआइयू व एफएसएल टीम की मदद से महज चार घंटे में ही हत्या का उद्भेदन कर आरोपित पंकज सिंह को साक्ष्य के साथ गिरफ्तार कर लिया.

सोमवार की सुबह नोनार के स्व सच्चिदानंद सिंह के पुत्र नीरज सिंह की हत्या कर शव को बधार में फेका गया था. उक्त हत्या की खबर मिलते ही रामगढ़ पुलिस व एसडीपीओ मोहनिया घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. जांच के क्रम में देखा कि नीरज सिंह के सगे भाई पंकज सिंह के कपड़े पर खून के निशान हैं, उसी खून के निशान से हत्याकांड का खुलासा पुलिस द्वारा चार घंटे में ही कर लिया गया.

दोनों भाई टोटो वाहन चलाकर चलाते थे जीविकोपार्जन

एसपी ने उक्त हत्याकांड के उद्भेदन की जानकारी सोमवार की दोपहर रामगढ़ थाने में प्रेसवार्ता कर दी. एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि नोनार गांव के रहने वाले 35 वर्षीय नीरज सिंह व पंकज सिंह पिता स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह दो सगे भाई थे.

नीरज की शादी नहीं हो पायी थी, जबकि छोटे भाई पंकज की शादी भी हो गई थी व बच्चे भी थे. दोनों भाई एक साथ रहते थे. दोनों भाइयों के बीच पुस्तैनी लगभग 16 बीघे जमीन भी है. खेती के साथ दोनों अलग-अलग टोटो वाहन खरीद अपना जीविकोपार्जन चला रहे थे.

ये भी पढ़ें: आपसी विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या, पुलिस मामले की कर रही जांच…

क्या है पूरा मामला ?

बीते कुछ वर्षों से नीरज (बड़े भाई) का पंकज की पत्नी के साथ अवैध संबंध चल रहा था, जिसका पंकज द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था. इधर, तीन चार महीनों से मृतक रात में अपने घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर गांव के पश्चिम खेतों को पटवन करने वाले चेंबर पर साेने जाता था.

इसी दौरान रविवार की रात पत्नी के साथ अवैध संबंध से आक्रोशित पंकज चेंबर पर पहुंचा और डंडे व ईंट से सोए हुए बड़े भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी. सोमवार की सुबह मुख्य सड़क के रास्ते खेत बधार जाने वाले लोगों की नजर चेंबर के किनारे मृतक पर पड़ी, तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.

कैसे पकड़ा गया मुख्य आरोपी ?

एसपी ने बताया कि उक्त टीम द्वारा शव के आसपास खून से सने डंडे व पत्थर पर लगे खून के सैंपल लिये जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों की भीड़ के बीच पेड़ के पास मृतक का छोटा भाई पंकज अपनी पैंट को घुटने तक ऊपर किये हुए पुलिस की कार्रवाई को गौर से देख रहा था. थाने के एक पुलिसकर्मी की नजर पड़ी, तो उसने बुलाकर पूछताछ की, उसने अपना संबंध मृतक का छोटा भाई बताया. जब पुलिस वाले की नजर उसके घुटने तक ऊपर किये पैंट पर गयी व पैंट को नीचे करवाया, तो वह खून से सने हुए थे.

फिर बिना देर किये पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए पैंट को उतरवाया व शव के पास गिरे खून के सैंपल लेते हुए दोनों को टेस्ट के लिए भभुआ मुख्यालय भेजा. इधर, सर्विस लॉन्च की टीम द्वारा भी आरोपित पंकज के मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के बाद पुलिसिया पूछताछ में कई सवाल के जवाब में वह पुलिस को गुमराह करता दिखा. इधर, कुछ ही घंटे के बाद मुख्यालय से आई जांच में दोनों ब्लड के मैच करते व पुलिस की थोड़ी सख्ती के बाद आरोपित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

स्पीडी ट्रायल के तहत दिलाई जाएगी सजा

एसपी ने कहा कि आरोपित के खिलाफ सारे सबूत को एकत्रित करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपित को सजा दिलवाई जाएगी. रामगढ़ थाने में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान घटना की जानकारी देते हुए एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा हत्या अवैध संबंध को लेकर हुई है.

हत्या के दौरान शामिल डंडा-पत्थर व आरोपित के खून से सने हुए कपड़े व मृतक के खून का सैंपल मैच होने के बाद पुलिस की थोड़ी सख्ती पर आरोपित पंकज सिंह ने अपना जुर्म कबूलते हुए हत्या की वजह बताई है.

 सावन माह में 72 वर्ष के बाद बन रहा है शुभ संयोग, ज्योतिषाचार्य से जानें 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें