18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: कैमूर पुलिस ने एंबुलेंस कंट्रोल ऑफिसर की हत्या का किया खुलासा, जानें अपराधियों ने क्यों मारी थी गोली

Bihar News: कैमूर पुलिस ने एंबुलेंस कंट्रोल ऑफिसर की हत्या खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने पकड़े जाने के भय से एसीओ भानु की गोली मारकर हत्या की थी.

Bihar News: भभुआ सदर. 25 अक्तूबर को बाइक चोरी कर भाग रहे बदमाशों का पीछा करने के दौरान एंबुलेंस कंट्रोल अधिकारी भानु प्रताप सिंह उर्फ बबलू की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना में संलिप्त एक अपराधी को कैमूर पुलिस ने सासाराम के तारगंज से गिरफ्तार किया है. धराया बदमाश तारगंज निवासी मनोज चौधरी का बेटा सत्येंद्र चौधरी बताया जाता है. इस घटना का मुख्य आरोपित सासाराम निवासी राहुल कुमार और लाइनर की भूमिका निभाने वाले कुदरा निवासी रोहित कुमार फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. पुलिस ने धराये बदमाश की निशानदेही पर इस घटना में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक और मोबाइल बरामद किया है.

हत्या को लेकर किया गया था विशेष टीम का गठन

एसीओ भानु प्रताप हत्याकांड का खुलासा करते हुए बुधवार को एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि 25 अक्तूबर को कुदरा थाना अंतर्गत सकरी गांव में चोरों आरोपितों ने मोटरसाइकिल चोरी कर भागने के क्रम में रोहतास जिलांतर्गत शिवसागर थाना क्षेत्र में एसीओ भानु प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने कुदरा थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था. एसपी ने बताया कि एसीओ की हत्या को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम में डीआइयू प्रभारी अवधेश कुमार, मोहनिया अंचल पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार निर्झर और कुदरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार शामिल थे.

पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी कैमरे के फुटेज

विशेष पुलिस टीम की ओर से आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस टीम ने इस दौरान शिवसागर टोल प्लाजा सहित लगभग 50 जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला है. इस दौरान टीम ने कई जगहों पर टावर डंप कर अपराधियों के लोकेशन भी ट्रेस किया है. सीसीटीवी कैमरे और डोसियर सूची का अवलोकन कर इस कांड का खुलासा करते हुए विशेष टीम ने घटना में संलिप्त एक अपराधी सत्येंद्र चौधरी को रोहतास जिले के दरिगाव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाश के खिलाफ रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाने में लूट आदि के तीन मामले दर्ज हैं, जबकि लाइनर की भूमिका निभाने वाले कुदरा निवासी रोहित कुमार के खिलाफ भी कुदरा थाने में लूट के दो मामले दर्ज हैं.

Also Read: Chhath Puja 2024: पटना में छठ मनाएंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा! पहली अर्घ्य के दिन CM नीतीश कुमार भी रहेंगे मौजूद

कुदरा के रोहित ने निभायी लाइनर की भूमिका

एसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाश ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना के संबंध में खुलासा किया कि कुदरा का रहने वाला और फरार रोहित कुमार बाइक चोरी करने में लाइनर की भूमिका निभाता था. उसके द्वारा ही 25 अक्तूबर को सूचना दी गयी थी कि एक बाइक है, जिसे चोरी की जा सकती है. लेकिन, उसके लिए उन्हें कटर लाना पड़ेगा. सूचना पर सासाराम निवासी दोनों बाइक चोर सत्येंद्र चौधरी और राहुल कुमार बाइक चोरी करने आये थे. कटर से बाइक से बंधे जंजीर को काटकर चोर लेकर भाग रहे थे. लेकिन, चोरी की जानकारी मिलने पर एसीओ भानुप्रताप और उसके भाइयों द्वारा कार से बाइक चोरी कर भाग रहे चोरों का पीछा किया जाने लगा. इस दौरान शिवसागर स्थित टोल प्लाजा के आगे स्थित मुंडेश्वरी धर्मकांटा के समीप कार से ठोकर मारने पर बाइक लेकर भाग रहे राहुल और सत्येंद्र बाइक सहित गिर पड़े, जिसे कार से उतरकर एसीओ ने पकड़ लिया.

राहुल ने मार दी थी एसीओ को गोली

बदमाश सत्येंद्र चौधरी के अनुसार बाइक चोरी कर भागने के दौरान एक बाइक से कुदरा निवासी लाइनर रोहित उनलोगों से काफी आगे निकल गया था. इसी बीच कार से ठोकर मारे जाने के बाद दोनों बाइक समेत चाट में गिर गये थे. इसके बाद कार सवार एक व्यक्ति द्वारा राहुल को पकड़ लिया गया. पकड़े जाने के भय से राहुल ने एसीओ को तीन गोली मार दी. गोली लगने से एसीओ की मौके पर ही मौत हो गयी, इसके बाद राहुल के साथ रहे सत्येंद्र चौधरी ने एसीओ के साथ कार में सवार रहे उनके भाइयों पर गोली चला दी, जो उनके पैर के समीप लगी. इसके बाद दोनों अपराधी पैदल ही सासाराम की ओर भाग निकले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें