Bihar Tiger Reserve: भभुआ के वनों में कैमरे में टाइगर देखे गये हैं. यहां टाइगर रिजर्व क्षेत्र बनाया जायेगा. इसकी सैद्धांतिक सहमति सरकार ने दे दी है. अभी वाल्मिकी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 54 बाघ हैं. पिछले दस वर्षों में सात गुना तेजी से बाघों की संख्या बढ़ी है. वर्तमान में 45 की क्षमता वीटीआर की है. इसमें अभी 54 बाघ रह रहे हैं. पटना, गया, मुजफ्फरपुर की हवा राष्ट्रीय वायु मानक के अनुसार नहीं है. इन तीनों जिलों के लिए विशेष स्वच्छ वायु एक्शन प्लान बनाया गया है.
एक्शन प्लान भारत सरकार को भेजा गया
राज्य में बिना स्वच्छता तकनीक अपनाये संचालित हो रहे ईंट-भट्ठों को अब एनओसी नहीं मिलेगी. पटना में वायु गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए बीएचयू, मुजफ्फरपुर के लिए आआइटी दिल्ली और गया के लिए आइआइटी पटना को रिसर्च की जिम्मेदारी दी गयी है. इसकी जानकारी सूचना व जन संपर्क विभाग के संवाद कक्ष में सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्यावरण, वन, और जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों ने दी.
विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार की उपस्थिति में अधिकारियों ने बताया कि आइआइटी कानपुर की ओर से राज्य के सभी 534 प्रखंडों में धूलकण की स्ट्डी करायी जा रही है. आइआइटी कानपुर में ही इसके लिए लैब तैयार किया जा रहा है. इसके साथ एक्शन प्लान फॉर क्लाइमेंट चेंज भारत सरकार को भेजा गया है.
कोयला, लकड़ी व पेट्रोल पर नहीं चलेंगी औद्योगिक इकाइयां
बताया गया कि बियाडा की ओर से विकसित औद्योगिक संस्थानों को पीएनजी और सीएनजी से संचालित करना होगा. इसके लिए छह माह का समय दिया गया है. पाटलिपुत्रा की सभी औद्योगिक इकाइयां सौ फीसदी सीएनजी संचालित हो गयी हैं. अन्य 12 औद्योगिक इकाइयों को नोटिस दिया गया है.
अररिया में बनेगा जू, राज्य के सभी जिलों में एक पार्क
अररिया के रानीगंज में जू बनेगा. चंपारण में घड़ियाल इंक्यूबेशन सेंटर खुलेगा. बक्सर के नावानगर में पुनर्वास केंद्र खुलेगा. बेतिया में घड़ियाल का इंक्यूबेशन सेंटर खुलेगा. टर्टल रिसर्च एंड मॉनीटरिंग स्टेशन अररिया में बनाया जायेगा. बताया गया कि राज्य के सभी जिलों में एक पार्क बनेगा. जहां बच्चों को खेलने से लेकर वॉकिंग की व्यवस्था होगी.
इसे भी पढ़ें: B.Ed Exam: इस दिन शुरू होगी बीएड व पीजी की परीक्षाएं, 19 अक्टूबर तक भरा जायेगा फॉर्म
Smart Meter में रुपये खत्म होने के बाद भी नहीं होगा घरों में अंधेरा, 72 घंटे तक मिलेगी बिजली