14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर में आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोरी और महिला की मौत

कैमूर के सिकरवार गांव में खेत में काम करने के दौरान एक किशोरी और एक महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ दोनों बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे छिपी हुई थी।

Bihar News : बिहार के कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के सिकरवार गांव में शुक्रवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से 16 वर्षीय किशोरी समेत एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान सिकरवार गांव निवासी भगवान यादव की 28 वर्षीय पत्नी सुमन देवी और बुधराम यादव की बेटी अमृता कुमारी के रूप में की गई है. हादसे के बाद अधौरा पुलिस द्वारा दोनों शवों को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. जहां किशोरी और महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया.

खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा

हादसे के संबंध में पता चला है कि किशोरी और महिला शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे के आसपास गांव से उत्तर कोयलियाडीह के समीप स्थित खेत में लगे गेंहू की फसल काटने का काम कर रही थी. इसी दौरान बारिश होने लगी व बिजली चमकने लगा तो किशोरी व महिला बारिश से बचने के लिये खेत के पास स्थित एक आम के पेड़ के नीचे आकर बैठ गयी. तभी अचानक से आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिर पड़ी और दोनों महिलायें उसकी चपेट में आ गई. घटनास्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया.

घटना के वक्त आसपास के खेतों में महिलाएं और पुरुष गेहूं की कटाई कर रहे थे, जो तुरंत दौड़कर आए लेकिन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद गांव में मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी.

मृतकों के घर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

इधर, हादसे की सूचना मिलने पर चैनपुर विधायक सह राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान भी शुक्रवार की देर शाम मृतक के गांव सिकरवार में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और जल्द से जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

Also Read : युवक ने खुद के सिर में मारी गोली, पारिवारिक कलह से तंग आकर की आत्महत्या

इनपुट- भभुआ से रंजीत पटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें