Bihar News: 15 लाख की शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, ट्रक में तहखाना बना कर ले जा रहे थे शराब
Bihar News: उत्पाद विभाग की टीम ने कैमूर से 15 लाख की शराब के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक दिन पहले भी कैमूर से 6 लाख रुपए की शराब जब्त की गई थी. नए साल पर खपाने की तैयारी थी.
Bihar News: नए साल के जश्न को देखते हुए बिहार में उत्पाद विभाग अलर्ट मोड पर है. कैमूर में बीते 24 घंटे के भीतर 21 लाख रुपए की शराब के साथ दो वाहन जब्त किया गया है. साथ ही 4 शराब धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कैमूर जिले के जांच चौकी मोहनिया पर उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक के साथ शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. तस्कर ट्रक में तहखाना बनाकर शराब तस्करी को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे. उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह यूपी के टेंगरा मोड़ से ला रहा था और उसे रोहतास जिले के डेहरी में डिलीवरी करनी थी.
15 लाख है जब्त शराब की कीमत
कैमूर जिले के जांच चौकी मोहनिया पर उत्पाद विभाग की टीम को देखकर तस्कर ट्रक छोड़कर भागने लगे. इस दौरान चालक के पैर में चोट आ गई. इसके बाद टीम ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक से जब्त शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है. वही एक दिन पहले इनोवा कार से 6 लाख रुपए की शराब जब्त हुई थी. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. नए साल के मौके पर शराब को खपाने की योजना थी.
बिहार क्राइम की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शराब तस्करी की दूसरी खबर
बिहार-झारखंड की सीमा पर नवादा जिले के रजौली थाना इलाके के चितरकोली चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग ने जांच के दौरान एक ट्रक से 395 कार्टन शराब बरामद किया गया है. डीएम रवि प्रकाश एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई. इसको लेकर उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक संख्या जेएच 09एम-1878 की तलाशी ली गई, जिसमें मकई और भूसे की बोरियों के बीच शराब का कार्टन छिपा कर रखा गया था. बोरियों को हटाकर जब छानबीन की गई तो ट्रक चालक भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन, उत्पाद अधिकारी एवं कर्मियों ने चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया.