Bihar News: कैमूर में धनतेरस और दीपोत्सव को लेकर शहर में साफ-सफाई तेज, बाजार में बढ़ी चहल-पहल
Bihar News: दीपावली व छठ पर्व को लेकर शहर भर में जोर-शोर के साथ तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं. शहर में साफ-सफाई तेज हो गई है.
Bihar News: भभुआ सदर. धनतेरस का पर्व इस साल 29 नवंबर दिन शुक्रवार को अपनी-अपनी परंपरा के अनुसार मनाया जायेगा. धन त्रयोदशी (धनतेरस) पर धूमधाम से धन देनेवाली महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जायेगी और लोगों द्वारा जरूरत के अनुसार, बर्तन, जेवर से लेकर घरेलू उपयोग के सामग्रियों की खरीदारी की जायेगी. इसी दिन धन्वंतरि जयंती भी मनायी जायेगी. इस अवसर पर दीर्घायु व बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए शाम को यम दीप दान करने की परंपरा का पालन किया जायेगा.
बाजार में बढ़ी चहल-पहल
धन त्रयोदशी व धन्वंतरि जयंती का आपस में गहरा रिश्ता है. समुद्र मंथन में जिस कलश के साथ मां लक्ष्मी का अवतरण हुआ था, उसी के प्रतीक स्वरूप धन व ऐश्वर्य वृद्धि के लिए बर्तन खरीदने की परंपरा चल पड़ी है. इस अवसर पर देवालयों, कुलदेवता, कुलदेवी, घरों में देव दीया दान करने की परंपरा रही है, जिसका धर्म प्रेमी पालन करेंगे. इधर, दीपावली व छठ पर्व को लेकर शहर भर में जोर-शोर के साथ तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं. शहरवासियों के साथ-साथ नगर पर्षद द्वारा भी विभिन्न छठ घाटों सहित शहर की बेहतर साफ-सफाई में कमर कस चुकी है. नप द्वारा जाम नालों के साथ-साथ शहर के राजेंद्र सरोवर, सुवरन नदी तट, पंडा जी पोखरा, चम्मन लाल तालाब, पूरब पोखरा और अखलासपुर पोखरा की सफाई में कई दिनों से जुटी है.
Also Read: प्रशांत किशोर तरारी सीट से बदलेंगे उम्मीदवार, हो गई मिस्टेक, जानें वजह
छठ घाटों की साफ-सफाई का दौर शुरू
नप के सफाई निरीक्षक संजीव राज झिलमिल ने बताया कि शहर के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का दौर दशहरा से ही शुरू है, जो छठ पर्व के पहले तक जारी रहेगा. इधर, वर्ष भर धन-धान्य और सुख-समृद्धि से परिपूर्ण बनाने वाले इस धार्मिक पर्व के महत्व के अनुरूप लगभग सभी शहरवासी अपने घर-आंगन की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई करके जगमगाने में लगे हैं. दीपावली की तैयारियों का असर शहर के मुख्य बाजारों में भी विशेष साफ-सफाई और आकर्षक सजावटों के रूप में नजर आ रहा है.