13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भभुआ में वज्रपात से चचेरे भाई-बहन की मौत, एक किशोरी घायल

Bihar News: बिहार में कैमूर जिला में भभुआ क्षेत्र के बभनी कला गांव में गुरुवार को दोपहर के बाद व्रजपात के चपेट में आने से दो नाबालिक बच्चों की मौत और एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

Bihar News: बिहार में कैमूर जिला में भभुआ क्षेत्र के बभनी कला गांव में गुरुवार को दोपहर के बाद व्रजपात के चपेट में आने से दो नाबालिक बच्चों की मौत और एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

भैंस चराने के दौरान हुआ हादसा

गुरुवार को वज्रपात के चपेट में आने से दो नाबलिग की मौत हो गयी है और एक किशोरी की हालत गंभीर बतयी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार छविनाथ यादव के पुत्री सोनम कुमारी उम्र 12 वर्ष तथा उसकी बहन सुनीता कुमारी उम्र आठ वर्ष अपने चचेरे भाई स्वर्गीय रामसनेही यादव के पुत्र कमलेश यादव उम्र 17 वर्ष के साथ लेवा गांव के गूलहडा सीवान में भैस चरा रहे थे.

उसी समय तेज बारिश होने लगा और चमक तथा गरज के साथ वर्षा होने लगी. जिसके बाद वर्षा से बचने के लिये ये तीनों एक महुआ के पेड़ के नीचे बैठ गए उसी समय अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी जिससे कमलेश यादव और सोनम कुमारी दोनों को घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं सोनम की छोटी बहन सुनीता कुमारी घायल हो गई .

Also Read: रांची से पटना आ रही वन्दे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, खिड़की के शीशे टूटे

घायल किशोरी खतरे से बाहर

राहगीरों ने बभनी कला गांव में खबर किया तो परिवार वालों ने सबसे पहले घायल लड़की को इलाज करना शुरू किया. जो खतरे से बाहर बतायी गयी है. सोनम कुमारी के दो बहन एवं दो भाई थे. सोनम कुमारी अपने घर में सबसे बड़ी बहन थी दोनों परिवारों का जीवन यापन पशुपालन से ही चलता है. दोनों बच्चें एक गरीब परिवार से आते हैं. बभनी कला गांव में ऐसी घटना होने से मातम छाया हुआ है. दोनों शव को लेकर अधौरा थाना लाया गया . थानाप्रभारी निर्मल कुमार द्वारा पोस्टमार्टम करने के लिए भभुआ भेजा गया.

ये भी देखें : गॉल ब्लाडर पथरी और हार्निया का इलाज: ऑपरेशन से कैसे पाएं राहत?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें