Loading election data...

Bihar News: कैमूर में बीपीएससी शिक्षक को डांटना पड़ा भारी, छात्रों ने कैम्पस में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Bihar News: बिहार के भभुआ नगर विद्यालय में पढ़ रहे छात्र को गलती करने पर फटकार लगाना शिक्षक को महंगा पड़ा. छात्र ने ग्रामीणों के सहयोग से फटकार लगाने वाले शिक्षक सहित दो शिक्षकों को विद्यालय कैंपस में दौड़ा दौड़ा कर पीटा.

By Anshuman Parashar | September 10, 2024 10:37 PM
an image

Bihar News: बिहार के भभुआ नगर विद्यालय में पढ़ रहे छात्र को गलती करने पर फटकार लगाना शिक्षक को महंगा पड़ा. छात्र ने ग्रामीणों के सहयोग से फटकार लगाने वाले शिक्षक सहित दो शिक्षकों को विद्यालय कैंपस में दौड़ा दौड़ा कर पीटा. ये मामला भगवानपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सरैया का है . प्राप्त जानकारी के अनुसार बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक कुमार अभिषेक द्वारा 2 दिन पहले वर्ग संचालन के दौरान दसवीं के छात्र द्वारा वर्ज कक्ष में गलत हरकत किया जा रहा था.

शिक्षक को कैम्पस में दौड़ा कर पीटा

जिस पर शिक्षक ने संज्ञान लेते हुए गलत हरकत करने वाले छात्र को फटकार लगाया था एवं गलती कार्य नहीं करने की चेतावनी दी थी. इधर शिक्षक द्वारा फटकार लगाय जाने के बाद उक्त छात्र अपने घर चला गया. लेकिन दो दिन बाद स्कूल में पढ़ रहे कुछ छात्र एवं अभिभावकों के साथ संध्या 5:00 बजे विद्यालय बंद होने के समय विद्यालय पर पहुंचा एवं मौके पर मौजूद शिक्षक कुमार अभिषेक पर टूट पडा एवं कैंपस में दौड़ा दौड़ा कर पीटने लगा.

चिकित्सकों द्वारा शिक्षकों की इलाज की गई

हालांकि मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने बीच बचाव का कोशिश किया तो उग्र छात्र एवं ग्रामीणों ने बीच बचाव करने आए दो और शिक्षकों को पीटते हुए ललुहान कर दिया. इधर घायल शिक्षक किसी तरह आक्रोशित छात्रों के चंगुल से बाहर भागते हुए भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां चिकित्सकों द्वारा शिक्षकों की इलाज की गई.

गौरतलब है कि उच्च माध्यमिक विद्यालय सरैया का संचालन दो शिफ्ट में होता है. दूसरे शिफ्ट में वर्ग 8 से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. दो शिफ्ट में वर्ग संचालन होने के कारण संध्या 5:00 बजे विद्यालय की छुट्टी होती है.

Also Read: सहरसा में कोसी का कहर, पूर्वी तटबंध के अंदर स्कूल हुआ ध्वस्त

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

इधर इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हेमा कांत झा ने कहा कि छात्रों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा शिक्षक की पिटाई की गई है. पिटाई से कुछ शिक्षक घायल हुए हैं मामले की पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. जानकारी मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version