Bihar News: कैमूर में पैर फिसलने से हुआ बड़ा हादसा, पानी भरे चाट में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की मौत

Bihar News: कैमूर में पैर फिसलने से बड़ा हादसा हो गया. हाथ धोने के दौरान युवक का पैर फिसल गया. जिससे वह पानी भरे गहरे चाट में चला गया और डूब गया.

By Radheshyam Kushwaha | October 28, 2024 4:38 PM

Bihar News: भभुआ सदर. बिहार के कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर तमाड़ गांव में पुल के समीप गहरे पानी भरे चाट में डूबने से 12 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी. मृत किशोर तमाड़ गांव निवासी राधा राम का बेटा सुशील कुमार बताया जा रहा है. यह हादसा तब हुआ जब किशोर सोमवार की सुबह शौच के लिए गांव के बाहर स्थित पुल के समीप गया था. हाथ धोने के दौरान किशोर का पैर फिसल गया और वह फिसलते हुए पुल के समीप पानी भरे गहरे चाट में चला गया और डूब गया.

कैमूर में पैर फिसलने से हुआ बड़ा हादसा

इधर, जब देर होने पर परिजन किशोर को खोजते हुए पुल के समीप पहुंचे, तो उन्हें जानकारी हुई कि किशोर पानी भरे चाट में डूब गया है. इसके बाद परिजनों द्वारा किशोर को पानी से निकालकर तत्काल ही इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चेक करने के बाद डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का अंत्यपरीक्षण कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

Also Read: Bihar: सीएम नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2025 का चुनाव, किया गया बड़ा ऐलान

पैर फिसलने से हुआ हादसा

इस घटना की जानकारी मिलने पर भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को तत्काल दिलाये जाने का भरोसा दिलाया. वहीं, सोमवार को एकाएक चाट के गहरे पानी में डूबने से बच्चे की हुई मौत पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल रहा है.

Exit mobile version