Bihar News: कैमूर में फल लदे पिकअप से 198 कार्टून शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: कैमूर में फल लदे पिकअप से 198 कार्टून शराब पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

By Radheshyam Kushwaha | October 13, 2024 4:01 PM
an image

Bihar News: बिहार के कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दुर्गावती थाना क्षेत्र के दरौली गांव के समीप जीटी रोड पर पुलिस ने फल लदे एक पिकअप से 1710 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में चालक साजिद उम्र 34 वर्ष पिता शेर मोहम्मद ग्राम मलब थाना नूह जिला मेवात हरियाणा, उपचालक आवेश खान उम्र 22 वर्ष पिता अमीन खान ग्राम धिमरी थाना पहाड़ी, जिला भरतपुर राजस्थान के निवासी शामिल हैं. इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच टू के रास्ते फल लदे एक पिकअप से भारी मात्रा में शराब बनारस से मोहनिया की तरफ लायी जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस

सूचना पर दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया व दरौली के पास जीटी रोड पर वाहन चेकिंग में पिकअप नंबर संख्या यूपी 11 एटी 9768 यूपी को रोककर चालक व उपचालक से पूछताछ तथा वाहन की जांच की गयी. जांच में पिकअप के डाला से सड़े मौसंबी फल के बोरा के नीचे से 198 कार्टून में रखा 1710.72 लीटर शराब बरामद की गयी. इसके बाद चालक व उपचालक दोनों को गिरफ्तार कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Also Read: Bihar News: छपरा में बीच सड़क पर गुस्साए हाथी ने खिलौने की तरह पलटी कार, जान बचाकर भागा कार सवार

नशे में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार

सीतामढ़ी के रीगा थाना में पदस्थापित सअनि संदेश सिंह ने दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस गश्ती के क्रम में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मिल चौक पर दुर्गा पूजा में ड्यूटी के दौरान स्टेशन टोला निवासी दिनेश राउत के पुत्र राजकुमार शराब पीकर हंगामा कर रहा था. इस दौरान पुलिस बल को देखकर और ज्यादा हंगामा करने लगा. इसी क्रम में पुलिस राज कुमार को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Exit mobile version