Bihar News: कैमूर में 10 दिनों से बिस्कोमान में खाद खत्म है, जिसके कारण महंगे व यूपी जाकर खाद लाने को किसान विवश हैं. हालांकि, यूरिया का रैक लगा है. दो से तीन दिनों में खाद के वितरण की संभावना है. लेकिन, फिलहाल किसानों को परेशानी हो रही है. इधर, किसानों ने गेहूं का दूसरा पटवन कर लिया है और यूरिया के लिए दुकान से लेकर बिस्कोमान केंद्र तक पर भटक रहे हैं. लेकिन, केंद्र पर यूरिया खाद का स्टॉक खत्म होने के कारण नहीं मिल रहा है, जबकि बाजारों में कुछ दुकानदार निर्धारित कीमत से दोगुनी कीमत पर यूरिया की बिक्री कर रहे हैं. लेकिन, अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. आलम यह है कि अधिक पैसा देने के बाद भी खाद मिलेगी या नहीं, इसकी कोई गारंटी भी नहीं है. ऐसे में किसान ट्रेन और अन्य साधनों से यूरिया खाद यूपी से जाकर ले आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि यदि समय पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हुई, तो गेहूं की फसल प्रभावित होगी.
क्या कहते हैं किसान
इस संबंध में किसान उपेंद्र सिंह ने बताया कि मैंने 12 एकड़ गेहूं की खेती की है, लेकिन पैसों के अभाव में खाद स्टॉक नहीं कर पाये. इससे अब खाद की आवश्यकता है. पैसा भी है, पर खाद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में यूपी से खाद लेने जा रहे हैं. वहीं, किसान सोनू कुमार ने बताया कि गेहूं का पटवन तो कर लिया, लेकिन यूरिया खाद बिस्कोमान केंद्र से लेकर बाजार में भी कहीं नहीं मिल रही है. जहां कहीं खाद मिल भी रही है, दोगुनी कीमती वसूली जा रही है. इसमें लेकर किसान काफी परेशान हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में मोहनिया बिस्कोमान के प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि यूरिया का स्टॉक 10 दिन पहले खत्म हो गया था. यूरिया का रैक लगा है. दो तीन दिन में सभी केंद्र पर आवंटन के बाद वितरण किया जायेगा. स्टॉक में नैनो यूरिया उपलब्ध है.
नैनो यूरिया का उपयोग करें किसान
किसानों के लिए अच्छी खबर यह है कि बिस्कोमान केंद्र में नैनो यूरिया काफी मात्रा में उपलब्ध है, जिसकी कीमत दानेदार यूरिया से कम है. बिस्कोमान केंद्र पर यह 240 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन किसान इस यूरिया का उपयोग करने से परहेज करते हैं, जबकि कुछ किसानों को इसकी जानकारी भी नहीं हैं. बिस्कोमान के क्षेत्रीय प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि नैनो यूरिया लिक्विड में होता है, जिसका उपयोग मशीन के सहारे छिड़काव करके किया जाता हैं. केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन किसान इसे लेने से परहेज करते हैं.
Also Read: Bihar Crime: जेल में बंद युवक ने प्राइवेट पार्ट काटा, पत्नी की गला दबाकर की थी हत्या