बिहार : सदर अस्पताल में रिश्वत लेते डीएस कार्यालय का बड़ा बाबू धराया, सस्पेंड
सदर अस्पताल के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से एरियर बनाने के नाम पर चार हजार रुपये रिश्वत लेते सदर अस्पताल के डीएस कार्यालय के बड़ा बाबू को गिरफ्तार किया गया है
पटना : सदर अस्पताल के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से एरियर बनाने के नाम पर चार हजार रुपये रिश्वत लेते सदर अस्पताल के डीएस कार्यालय के बड़ा बाबू को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी व एसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर निगरानी समिति की टीम में शामिल अपर समाहर्ता सुमन कुमार, एसपी मुख्यालय अनंत कुमार राय, सदर थाना इंस्पेक्टर रामानंद मंडल और डीआइयू संतोष वर्मा ने की.
गिरफ्तार बड़ा बाबू दुर्गावती थाना क्षेत्र का चेहरिया निवासी अनिल कुमार है. उसे सिविल सर्जन डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी ने निलंबित कर दिया है. इधर, इसकी जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सदर अस्पताल के कर्मी अनिल कुमार ने प्राथमिकी के लिए दिये आवेदन में कहा था कि सदर अस्पताल के डीएस कार्यालय का बड़ा बाबू अनिल कुमार उसका बकाया एरियर 10 हजार 433 रुपये दिलाने के नाम पर चार हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है. उसने बताया कि इसके लिए बड़ा बाबू लगातार धमकी भी दे रहा था कि बिना पैसे के काम नहीं होगा.