जन औषधि दुकानदार पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

चैनपुर में जन औषधि केंद्र चलाने वाले एक दुकानदार पर बाइक सवार रहे दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हालांकि, फायरिंग से जन औषधि दुकानदार बाल-बाल बच गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 8:41 PM

भभुआ सदर. चैनपुर में जन औषधि केंद्र चलाने वाले एक दुकानदार पर बाइक सवार रहे दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हालांकि, फायरिंग से जन औषधि दुकानदार बाल-बाल बच गये. दुकानदार के परिजनों के जुटने पर बाइक सवार बदमाश धमकी देते हुए भाग निकले. इस मामले में दुकानदार भभुआ थाना क्षेत्र के उफरवलिया गांव निवासी यमुना तिवारी के बेटे मनीष तिवारी ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें पुलिस को बताया है कि वह चैनपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि के अंतर्गत दवा केंद्र का संचालन करता है. 16 दिसंबर को रात 11 बजे वह दुकान बंद कर उफरवलिया गांव स्थित अपने मकान पर पहुंचा, तभी कुडासन गांव निवासी विनायक तिवारी का बेटा नंदन तिवारी और सूर्यबली पटेल का बेटा सुजीत पटेल बाइक से उसके दरवाजे पर आये और आते ही अपने हाथ में लिए पिस्टल से उसके ऊपर फायरिंग कर दी, जो उसके सिर के ऊपर से गुजर गया और वह बाल-बाल बच गया. इधर, फायरिंग की आवाज पर उसके घर से चाचा सहित चचेरे भाई बाहर निकल आये और शोरगुल करने पर बाइक सवार दोनों बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि दोनों बदमाश आपराधिक प्रवृति के है और पूर्व में हुए कई अपराधों में इनकी संलिप्तता रही है. उक्त दोनों अपराधियों का संरक्षक नंदन तिवारी का बड़ा भाई पुनीत तिवारी है, जो उनसे अपराध की घटनाओं को अंजाम दिलाता है. इस मामले में पीड़ित युवक ने पुलिस से जान माल की रक्षा की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआइआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version