चैनपुर/चांद. थाना क्षेत्र के खरीगावां चौक के समीप शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल भभुआ रेफर किया गया, जहां गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान ही मौत हो गयी. मृतक चांद थाना क्षेत्र के जिगना गांव निवासी सुचू बिंद का 26 वर्षीय पुत्र रामवृक्ष बिंद बताया जाता है. रामवृक्ष की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, बाइक सवार रामवृक्ष की मौत के बाद पुलिस द्वारा उसके शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. रामवृक्ष बिंद की शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया रामवृक्ष बिंद बाइक से अपने ससुराल चैनपुर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव जा रहा था. रामवृक्ष बिंद अपनी बाइक लेकर खरीगावां चौक के समीप जैसे ही पहुंचा एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया. इस सड़क दुर्घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आयी, जिसके कारण वह अचेत हो गया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा इस दुर्घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी गयी. इस सूचना के मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल रामवृक्ष बिंद को पुलिस द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल रामवृक्ष को चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. # दो बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया चैनपुर के खरीगावां के पास शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चांद थाना क्षेत्र के जिगना गांव निवासी रामवृक्ष बिंद की मौत हो गयी. रामवृक्ष की मौत के बाद उसकी दो बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही पिता का शव घर पहुंचा, दोनों पुत्रियां पिता के शव से लिपट रोने लगी. इसे देख वहां मौजूद लोगों की आंखें छलक उठी. यहां एक तरफ अपने पति के शव से लिपट उसकी पत्नी रो रही थी, वहीं दूसरी तरफ आठ वर्षीय नेहा व छह वर्षीय निशा का भी रो-रोकर बुरा हाल था. आसपास के महिला पुरुष परिवार वालों को ढांढस बंधाने में लगे थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया इस दुर्घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है