Loading election data...

मुंडेश्वरी मन्नत उतारने जा रहे बाइक सवार युवक की हादसे में मौत, दो जख्मी

शुक्रवार को मन्नत उतारने मुंडेश्वरी माता मंदिर जा रहे बाइक सवार एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जबकि, बाइक पर सवार रहे दो युवक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 8:46 PM

भभुआ सदर. शुक्रवार को मन्नत उतारने मुंडेश्वरी माता मंदिर जा रहे बाइक सवार एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जबकि, बाइक पर सवार रहे दो युवक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनमें से एक युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है. सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ मृत युवक मोहनिया थानाक्षेत्र के देवरिया गांव निवासी राजदेव सिंह का बेटा 20 वर्षीय आदित्य राज बताया जाता है. जबकि, घायल हुए दोनों बाइक सवार युवक देवरिया गांव निवासी भोला और भगवानपुर थानाक्षेत्र के गांव निवासी संजय राम का बेटा प्रेमचंद कुमार बताये जाते है. हादसे के संबंध में पता चला है कि घायल हुआ भोला अनाथ है और उसकी परवरिश मृतक आदित्य राज के पिता व अमेठ माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक राजदेव सिंह द्वारा किया गया था. घटना के बाद सदर अस्पताल में जुटे परिजनों का कहना था कि कुछ दिन पहले भोला घर से गायब हो गया था, तो उसके वापस लौटने को लेकर माता मुंडेश्वरी के मंदिर में बकरा चढ़ाने की मन्नत मांगी गयी थी. इसी बीच गायब हुआ अनाथ भोला अचानक एक दिन वापस घर लौट आया, तो उसके लौट आने की खुशी में शुक्रवार सुबह राजदेव सिंह के बेटे आदित्य राज और भोला बकरे को बाइक पर लेकर मन्नत उतारने माता मुंडेश्वरी मंदिर जा रहे थे. जाने के क्रम में ही दोनों युवक भैरवपुर गांव से अपने परिचित संजय राम के बेटे प्रेमचंद को भी बाइक पर बैठा लिये. =ब्रेकर पर बाइक उछलने के कारण हुआ हादसा माता मुंडेश्वरी मंदिर जाने के क्रम में ही बाइक की रफ्तार तेज होने के चलते सरैया मोड़ के समीप बीच सड़क बने ब्रेकर पर बाइक उछल गयी और फिर वह सामने खड़े एक इ-रिक्शा से जा टकरायी. टकराने से इ-रिक्शा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इ-रिक्शा से जबर्दस्त टक्कर होने की वजह से बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें मौके पर जुटे लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां आदित्य और भोला की हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल लाये जाने के बाद गंभीर रूप से घायल आदित्य ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया, तो वहीं भोला की स्थिति भी गंभीर होता देख इमरजेंसी में रहे डॉ कमलेश कुमार ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. =बोले थानाध्यक्ष इधर, घटना की जानकारी मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार भी दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंच गये. यहां थानाध्यक्ष की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना किस प्रकार हुई है, फिलहाल उसकी जांच पड़ताल की जा रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version