भभुआ सदर. भभुआ शहर में स्थित सदर अस्पताल बाइक चोरी होने के मामले में अब कुख्यात जगह हो चला है. सदर अस्पताल से आये दिन शातिर चोर बाइक उड़ा ले जा रहे हैं. बुधवार को भी थानाक्षेत्र के कबार गांव निवासी कासिम शेख बाइक से सदर अस्पताल अपने मरीज को देखने आये थे. बाइक उन्होंने अस्पताल के पार्किंग में खड़ी की थी, लेकिन लौटे तो बाइक गायब थी. इसको लेकर सदर अस्पताल में लोगों ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर काफी हल्ला हंगामा किया, जिसके चलते सदर थाने के इंस्पेक्टर एसके निर्झर को आकर लोगों को समझाना पड़ा. दरअसल, भीड़ भाड़ वाले सदर अस्पताल में पिछले दो महीने में आधा दर्जन से अधिक बाइक चोर उड़ा ले चुके हैं. लेकिन पुलिस इन मामलों में हाथ पर हाथ धरे बैठी है. अब तक ना तो चोर पकड़े जा सके हैं और ना ही किसी बाइक की बरामदगी ही की जा सकी है. = सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद लगा दे रहे सेंध बाइक चोरी की हो रही घटनाओं में सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि अस्पताल में निजी सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद चोर दिनदहाड़े बाइक की चोरी कर उड़ जा रहे है. इधर, सदर अस्पताल में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर सदर थाने के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने थाने से एक अधिकारी व पुलिस जवान को अस्पताल गेट पर तैनात किया गया है, जिनके द्वारा अस्पताल परिसर से बाहर जानेवाले बाइक चालकों से बाइक के कागजात मांगकर जांच जा रही है, लेकिन इतना सब कवायद होने के बावजूद चोर सुरक्षा में सेंध लगा दे रहे हैं और निजी सुरक्षा गार्डों और पुलिस द्वारा बाइक की जांच करने के बावजूद बाइक चुरा बाहर निकलने में सफल हो जा रहे हैं. =14 मई से 24 जुलाई के बीच आधा दर्जन बाइक ले उड़े चोर सदर अस्पताल में वैसे तो तमाम सुरक्षा उपायों के बावजूद वाहनों की चोरी चली जाती है. इधर, 14 मई से 24 जुलाई तक शातिर चोर दिनदहाड़े आधा दर्जन बाइक की चोरी कर भाग निकले है. 14 मई को अखलासपुर गांव निवासी मुक्तेश्वर नाथ शर्मा बाइक से अपने भतीजे का इलाज कराने आये थे, लेकिन उनकी बाइक अस्पताल परिसर से चोर दिन के उजाले में उड़ा ले गये. इसी प्रकार 10 जून को समाचार संकलन के लिए आये एक पत्रकार धीरज कुमार की बाइक भी चोर पार्किंग से उड़ा ले गये. 23 जून को सदर अस्पताल में भर्ती अपने मरीज को खाना देने आये रोहतास जिले के चेनारी थानाक्षेत्र के पेवंदी गांव निवासी मो अमीनुद्दीन की बाइक चोरी कर ले भागे. 22 जुलाई को मरीज दिखाने के लिए पर्ची कटाने आये बेलांव थानाक्षेत्र के नौहट्टा गांव निवासी विनय कुमार की बाइक भी ओपीडी के समीप से शातिर चोर दिनदहाड़े चोरी कर ले भागे. इनके अलावा भी दो अन्य लोगों की बाइक शातिर चोर उड़ा चुके हैं. = बाइक चोरों को पकड़ने के लिए सक्रिय है पुलिस प्रभारी सदर थानाध्यक्ष एसके निर्झर का इस संबंध में कहना था कि बाइक चोरों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. पुराने बाइक चोरों के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है. प्रयास किया जा रहा है जल्द चोरी पर लगाम लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है