22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पार कर रही नीलगाय ने बाइक सवार को रौंदा, हुई मौत

सड़क पार कर रही एक नीलगाय ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

भगवानपुर. सड़क पार कर रही एक नीलगाय ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक विजय शंकर प्रसाद उर्फ बब्बन बैठा पिता स्वर्गीय राम जी प्रसाद बताया गया है, जबकि यह घटना गुरुवार की तड़के सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरा-सरयां नहर पथ की बतायी गयी है. सूचना होने के बाद थानाध्यक्ष उदय कुमार के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पुलिस द्वारा मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने के बाद शव को अंत्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के संबंध में पता चला है कि विजय शंकर प्रसाद उर्फ बब्बन बैठा की भतीजी की शादी इसी महीने में तय है, जिसका आमंत्रण पत्र देने के लिए अपने रिश्तेदारी में गया था. वहां से लौटने के क्रम में सरयां-खजुरा नहर पथ के 15 नंबर नहर पुल के निकट अचानक एक नीलगाय सड़क पार करने की कोशिश में उसकी बाइक के ऊपर से छलांग लगा दी, जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार विजय शंकर प्रसाद उर्फ बब्बन बैठा बाइक समेत सड़क पर गिर गया, जिससे अंदरुनी गंभीर चोटें पहुंचने की वजह से उसने घटनास्थल पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. इस संबंध में एडिशनल एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर के बायें नीचे से लेकर सिर तक जख्म के निशान पाये गये हैं. इधर, घटना की सूचना पर मृतक के दरवाजे पर पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ चट्टान सिंह भी पहुंचे थे. इस घटना से पहले जहां विजय शंकर प्रसाद उर्फ बब्बन बैठा के घर में आयोजित होने वाली शादी को लेकर जहां उत्साह तथा खुशी का माहौल था, वहीं घटना के बाद परिजनों की सारी खुशी अब गम में तब्दील हो चुकी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें