26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा, कांग्रेस व बसपा प्रत्याशी के पास करोड़ों की संपत्ति

सासाराम संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संतोष कुमार के पास करोड़ों की संपत्ति है.

भभुआ नगर. सासाराम संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संतोष कुमार के पास करोड़ों की संपत्ति है. इतना ही नहीं भाजपा, कांग्रेस व बसपा के प्रत्याशी लग्जरी चारपहिया वाहन से सवारी करते हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी पर 24 लाख रुपये बैंक का ऋण बकाया है. भाजपा प्रत्याशी पर 30 लाख 99 हजार 677 रुपये बैंक का ऋण बकाया है. उक्त जानकारी सासाराम संसदीय क्षेत्र से नामांकन करनेवाले भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम व बसपा प्रत्याशी संतोष कुमार द्वारा अपने नामांकन पत्र के हलफनामे में दिया गया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र के साथ दिये गये शपथ पत्र के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शिवेश राम के पास 81 लाख 46 हजार 153 रुपये चल संपत्ति है, तो उनकी पत्नी के पास 41 लाख 15 हजार 703 रुपये है. भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम के पास अचल संपत्ति 3 करोड़ 28 लाख 30 हजार रुपये है. शिवेश राम के पास आठ लाख रुपये नकद भी है. वहीं, उनकी पत्नी के पास एक लाख रुपये नकद है. कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम के चल व अचल संपत्ति पर नजर डालें तो उनके पास एक करोड़ सात लाख 99 हजार 716 रुपये की चल संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास 16 लाख 91 हजार 700 रुपये की चल संपत्ति है. मनोज राम के पास एक करोड़ पांच लाख रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 95 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. मनोज राम के पास 60 हजार नकद है, तो पत्नी के पास डेढ़ लाख रुपये नगद है. वहीं, बसपा प्रत्याशी संतोष कुमार के पास 40 लाख 80 हजार रुपये की चल संपत्ति है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 12 लाख 70 हजार रुपये की चल संपत्ति है. संतोष कुमार के पास अचल संपत्ति चार करोड़ रुपये है. – तीनों प्रत्याशियों पर बकाया है बैंक का ऋण नामांकन के दौरान दिये गये शपथ पत्र के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम के पास बैंक का 30 लाख 99 हजार 677 रुपये का ऋण बकाया है. वहीं, उनकी पत्नी के पास बैंक का एक रुपये भी बकाया नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम के ऊपर 24 लाख रुपये का बैंक लोन है. उनकी पत्नी के पास भी बैंक का कोई ऋण बकाया नहीं है. बसपा प्रत्याशी संतोष कुमार के पास बैंक का पांच लाख रुपये का लोन बकाया है. उनकी पत्नी के पास भी बैंक का किसी प्रकार का लोन बकाया नहीं है. – तीन उम्मीदवारों की पत्नी के पास सोना नामांकन के दौरान दिये गये शपथ पत्र के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम के पास दो आर्म्स है, जिसमें एक रिवॉल्वर और दूसरा राइफल है. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी के पास कोई भी हथियार नहीं है. साथ ही बसपा प्रत्याशी के पास भी कोई हथियार नहीं है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी के पास 20 ग्राम सोना है. उनकी पत्नी के पास 475 ग्राम सोना व 300 ग्राम चांदी है. कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम के पास 100 ग्राम सोना व उनकी पत्नी के पास 200 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है. बसपा प्रत्याशी के पास 50 ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास 100 ग्राम सोना है. –

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें