तीन दिन से गायब उदयरामपुर के व्यक्ति का कुहिरा नदी में मिला शव

घर से तीन दिन से गायब एक व्यक्ति का शव शुक्रवार को कुहिरा नदी में मिला. शव को देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 8:33 PM

चैनपुर. घर से तीन दिन से गायब एक व्यक्ति का शव शुक्रवार को कुहिरा नदी में मिला. शव को देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकल गया. इसके बाद उसकी पहचान थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव निवासी रामविलास राजभर के 46 वर्षीय पुत्र समर राजभर के रूप में हुई. पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. घटना के संबंध में पता चला है कि समर राजभर मंगलवार की शाम खेत घूमने के लिए घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद उनका कहीं पता नहीं चला. परिजनों ने बताया कि समर राजभर के गायब होने के बाद उनकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर कुछ लोग नदी की तरफ गये थे, जहां उन लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा है. नदी में शव देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. साथ ही ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया. नदी से शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान उदयरामपुर गांव निवासी समर राजभर के रूप में हुई. लोगों ने देखा कि समर राजभर के गले पर काटने का निशान है, जिसके बाद लोगों द्वारा गला काटकर उसकी हत्या की आशंका जतायी जाने लगी. दूसरी तरफ इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है, जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version