भभुआ सदर. शुक्रवार को शहर के वार्ड 14 मुनि सिंह की गली में ताड़ के पेड़ पर लटके एक युवक के शव को देख इलाके में सनसनी फैल गयी. इस दौरान घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर भभुआ एसडीएम विजय कुमार और एसडीपीओ शिवशंकर कुमार और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दल बल के साथ पहुंच गये. इसके बाद विद्युत विभाग से एयर लिफ्टर वाहन मंगाया गया और लगभग डेढ़ घंटे बाद ताड़ के पेड़ पर लटके युवक के शव को नीचे उतारा गया और मौत की पुष्टि के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. ताड़ के पेड़ से मृत अवस्था में लटका मिला युवक वार्ड 15 निवासी स्व रामकृत चौधरी का 40 वर्षीय बेटा प्रेम चौधरी बताया जाता है. पता चला है कि मृतक औरंगाबाद जिले के रफीगंज थानांतर्गत सिहुली खैरा गांव का मूल निवासी था और पिछले सात वर्षों से भभुआ के वार्ड 15 में रहकर ताड़ के पेड़ से नीरा उतारने का काम करता था. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक शुक्रवार दोपहर बाद चार बजे ताड़ के पेड़ पर नीरा बनाने के लिए चढ़ा था, लेकिन उतरते वक्त ही उसकी संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ के ऊपर ही लटके अवस्था में मौत हो गयी. हालांकि, फिलहाल मौत का कारण हृदयगति रुकने से माना जा रहा है. =सकरी व अतिक्रमित सड़क से वाहन को पहुंचने में लगा समय इधर, घटना की जानकारी पर लोगों के साथ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौके पर भीड़ जुट गयी. इस दौरान एसडीएम व एसडीपीओ द्वारा पेड़ पर लटके युवक के शव को उतारने के लिए विद्युत विभाग से एयर लिफ्टर वाहन मंगाया गया. लेकिन, सकरी और अतिक्रमित सड़क के चलते एयर लिफ्टर वाहन को मौके पर पहुंचने में डेढ़ घंटे का वक्त लग गया. हालांकि, घटना के डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचे एयर लिफ्टर के माध्यम पेड़ से रस्सी के सहारे लटके शव को नीचे उतार लिया गया. इस दौरान नप अध्यक्ष विकास तिवारी सहित अन्य पार्षद भी मौजूद रहे. = छह माह पहले पत्नी की भी सांप काटने से हुई थी मौत शुक्रवार को ताड़ के पेड़ से लटक कर युवक की मौत के संबंध में पता चला है कि युवक अपने गांव से सात साल पहले सपरिवार भभुआ आया था. भभुआ में वह ताड़ के पेड़ से नीरा उतारने का धंधा करता था. छह माह पहले ही उसकी पत्नी लालमुनी देवी की भी गांव पर जहरीले सांप के काटने से मौत हो गयी थी. तब से वह ही अपने दो बेटों चंदन व कुंदन और तीन बेटियों सुषमा, स्वीटी और सुप्रिया का पालन पोषण करता था. लेकिन, शुक्रवार को उसकी भी मौत हो जाने से मृतक के छोटे छोटे पांचों बच्चे अनाथ हो गये और मां की मौत के महज छह महीने बाद ही उनके सिर से पिता का साया भी उठ गया. = बोले एसडीएम इधर, शुक्रवार को ताड़ के पेड़ से लटक कर युवक की मौत के संंबंध में एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि युवक की मौत किस कारण से हुई है, इसकी जानकारी उसके शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है