दो दिन पहले शौच के लिए निकले वृद्ध का तालाब में मिला शव
भभुआ थाना क्षेत्र के रतवार गांव में दो दिन पहले शौच के लिए घर से निकले एक 69 वर्षीय वृद्ध का शव गांव के तालाब में मिलने से सनसनी फैल गयी है.
भभुआ सदर. भभुआ थाना क्षेत्र के रतवार गांव में दो दिन पहले शौच के लिए घर से निकले एक 69 वर्षीय वृद्ध का शव गांव के तालाब में मिलने से सनसनी फैल गयी है. तालाब में तैरते मिले शव की पहचान रतवार गांव निवासी बाढू सिंह यादव के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों के अनुसार, वृद्ध गुरुवार की रात घर से शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन वह रात में घर नहीं लौटे तो उनकी काफी खोजबीन की गयी. पूरे दिन शुक्रवार को भी उनकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उनका कही पता नहीं चल पाया. शनिवार सुबह लोगों द्वारा सूचना दी गयी कि गांव में स्थित तालाब में एक वृद्ध का शव है. इसकी सूचना पर परिजन अविलंब गांव स्थित तालाब पर पहुंचे और शव को बाहर निकाल पहचान के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. यहां सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा वृद्ध के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. वहीं, परिजनों के अनुसार शौच के बाद पानी के लिए तालाब के किनारे जाने के दौरान उनका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत बतायी गयी है. = जिप सदस्य ने की पीड़ित परिजनों की आर्थिक मदद इधर, घटना की जानकारी पर शनिवार को जिला पर्षद सदस्य विकास कुमार सिंह उर्फ लल्लु पटेल सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनके द्वारा पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए दाह संस्कार के लिए उनकी आर्थिक मदद भी की गयी. जिप सदस्य ने बताया कि भभुआ प्रखंड के रतवार गांव के 69 वर्षीय बाढू सिंह यादव की मौत हो गयी, वह गुरुवार की रात शौच के लिए बधार में गये थे, जब वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया. आज शनिवार को अहले सुबह गांव के ही तालाब में उनका शव मिला. मृत व्यक्ति काफी गरीब परिवार के थे, परिवार को आर्थिक मदद की गयी है. साथ ही उन्होंने बताया कि वह जिला प्रशासन से भी जल्द से जल्द परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग करते हैं. इधर, पोस्टमार्टम के दौरान पंचायत के मुखिया मोती पाल, उप मुखिया गणेश राम, बिशू अली, बलवंत यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है