बसुहारी पहाड़ी नाला से युवक का शव बरामद

बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत निरविसपुर गांव के भभुआ-बेलांव मुख्य सड़क के पूर्व बसुहारी पहाड़ी नाला से लगभग 40 वर्षीय युवक का शव रविवार की देर शाम पुलिस ने बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:01 PM

रामपुर. बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत निरविसपुर गांव के भभुआ-बेलांव मुख्य सड़क के पूर्व बसुहारी पहाड़ी नाला से लगभग 40 वर्षीय युवक का शव रविवार की देर शाम पुलिस ने बरामद किया. शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर भभुआ सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया है. काफी प्रयास के बाद भी शव का प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा शिनाख्त नहीं हो पायी. मृतक की लंबाई लगभग पांच फुट पांच इंच, रंग सांवला बताया जाता है. मृतक के शरीर पर एक भूरा टीशर्ट व नीला चड्डी पाया गया. शव मिलने की सूचना पर अगल बगल के गांवों में सनसनी फैल गयी और लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी थी. साथ ही मौके पर पूर्व विधायक रामचंद्र यादव भी पहुंचे थे. थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि रविवार देर शाम सूचना मिली थी कि निरविसपुर गांव के भभुआ-बेलांव मुख्य सड़क के पूर्व बसुहारी पहाड़ी नाला में शव है. सूचना पर घटना स्थल पर जाकर चौकीदार के माध्यम से पानी से शव को निकाला गया. शव सड़ गल गया था. मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आस पास होगी. मृतक के पास से कुछ नहीं मिला, उसके शरीर पर मात्र एक भूरा टीशर्ट व नीला चड्डी पाया गया. मृतक का किसी द्वारा शिनाख्त नहीं हो पायी है. वहीं, शव सड़ गल गया था, इस लिए पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल द्वारा पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. साथ ही बताया गया कि पोस्टमार्टम होने के बाद शव की पहचान के लिए भभुआ सदर के मर्चूरी में 72 घंटे रखा जायेगा व पहचान नहीं होने पर दाह संस्कार कर दिया जायेगा. पहचान के लिए मृतक का टीशर्ट व चड्डी रखा जायेगा. गौरतलब है कि अपराधी निरविसपुर गांव से लेकर बसुहारी लोहवा पुल तक लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर भभुआ-बेलांव सड़क कर अगल बगल सुनसान सड़क को सेफ जोन समझ कर घटना का अंजाम दे रहे हैं. ऐसी ही एक घटना में लगभग चार-पांच माह पहले एक अज्ञात महिला का शव बसुहारी लोहवा पुल के पास से पुलिस द्वारा बरामद किया गया था, जिसका अभी तक पुलिस उद्भेदन नहीं कर पायी थी कि दूसरी घटना अंजाम दे अपराधियों द्वारा हत्या कर शव को फेंक दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version