तेल्हाड़कुंड से युवक का शव बरामद
Post-mortem could not be conducted at Sadar Hospital due to body being of long ago
फोटो.103. पोस्टमार्टम के दौरान सदर अस्पताल में मौजूद लोग काफी पहले का शव होने के कारण सदर अस्पताल में नहीं हो सका पोस्टमार्टम अधौरा. थाना क्षेत्र के तेल्हाड़कुंड के पानी से एक युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद उक्त शव को जांच के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है. बरामद शव कितने दिन से पानी में था और शव किसका है, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है. शव से दुर्गंध आ रही थी और इसे देख लग रहा था कि कई दिनों पहले से शव पड़ा था. उसकी मृत्यु कब हुई, हत्या हुई है या फिर गिरने से मौत हुई है, इसका पता पटना पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद ही लगाया जा सकता है. काफी पुराना शव होने के कारण सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो सका और उक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह तेल्हाड़कुंड के पास के ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे, तभी तेल्हाड़ कुंड के पानी में एक शव दिखायी दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधौरा थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों की मदद से शव को कुंड से बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने शव की पहचान के लिए काफी प्रयास किया. शव की पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद उक्त शव को जांच के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया. इस संबंध में अधौरा थानेदार निर्मल कुमार ने बताया सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पानी से शव को बाहर निकाला गया. शव को पटना पीएमसीएच भेजा गया है. मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर शव की पहचान में जुट गयी है.