चांद प्रखंड के नौबाट नहर के पास की घटना
चांद.
प्रखंड अंतर्गत नौबाट नहर के पास एक पशु लदी अनियंत्रित बोलेरो ने भैंसा में जोरदार धक्का मार दिया, जिससे भैंसा की घटना स्थल पर मौत हो गयी. वहीं जोरदार टक्कर के बाद बोलेरो के नहर में पलट जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, यूपी के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत हलुआ (मड़ई) गांव निवासी जीतू यादव के 30 वर्षीय पुत्र कन्हैया यादव बताया जाता है. बोलेरो के अंदर की सीट निकालकर उसमें गायें लाद कर बिहार लायी जा रही थीं. नौबाट गांव के समीप सड़क पर ही भैंसा खड़ा था. चालक ने जोरदार टक्कर मारकर भागना चाहा, लेकिन जोरदार धक्का लगने से घटना स्थल पर ही भैंसा की मौत हो गयी, जबकि बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी. इससे घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गयी. साथ ही बोलेरो में लदी चार गायों में से तीन की मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही चांद पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. वहां पोस्टमार्टम के दौरान सदर अस्पताल में मृतक के परिजन पहुंच गये थे. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी पवन कुमार यादव ने बताया कि चालक यूपी से बोलेरो लेकर बिहार की तरफ आ रहा था. नौबाट नहर के पास अनियंत्रित बोलेरो ने भैंसा में जोरदार धक्का मार दिया, जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर पलट गयी. इस घटना में चालक की मौत हो गयी. इसकी सूचना पर पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. साथ ही बताया कि भैंसा समेत बोलेरो में लोड तीन पशुओं की भी मौत हुई है. इस घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है