नहाने के दौरान तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

थाना क्षेत्र के बसवनापुर गांव में नहाने के दौरान छह वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृतक बच्चा बसवनापुर गांव निवासी महेंद्र बिंद का पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 8:50 PM

चैनपुर. थाना क्षेत्र के बसवनापुर गांव में नहाने के दौरान छह वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृतक बच्चा बसवनापुर गांव निवासी महेंद्र बिंद का पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है. बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहींए पूरे गांव में बच्चों की मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया. घटना के संबंध में पता चला है कि रोहित रविवार की शाम गांव के कुछ बच्चों के साथ खेलते खेलते तालाब के किनारे पहुंचा, जहां वह अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए तालाब में चला गया. नहाने के दौरान ही वह गहरे पानी में चला गया. उसे डूबता देख उसके साथ के अन्य बच्चे शोर मचाने लगे. इसे सुनकर वहां काफी संख्या में लोग पहुंचे और रोहित की खोजबीन शुरू हुई. काफी मशक्कत के बाद रोहित को तालाब से बाहर निकल गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और रोहित की मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि रोहित कुमार चार बहनों में इकलौता भाई था. उसकी मौत के बाद से महेंद्र की दुनिया ही उजड़ गयी. रोहित की मौत के बाद महेंद्र के घर का चिराग बुझ गया. इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद एसआई प्रमोद कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस घटना से पूरे गांव में मातम है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version