14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 16 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

आज कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 16 केंद्रों पर बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट किीतैनाती की गयी है

भभुआ नगर. आज कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 16 केंद्रों पर बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट किीतैनाती की गयी है. परीक्षा के दौरान तीसरी आंख से भी निगरानी होगी. सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार, कंट्रोल रूम व परीक्षा हॉल में विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सीसीटीवी कैमरे परीक्षा के दो घंटे पूर्व से संचालित रहेंगे. हालांकि परीक्षा में किसी प्रकार का कदाचार ना हो, इसे रोकने के लिए पहली बार सीसीटीवी को लाइव रखने के लिए सभी कैमरों को इंटरनेट से जोड़ा गया है, जो कि आयोग के नियंत्रण कक्ष में स्थापित सर्वर से सीधे जुड़ा रहेगा. इससे परीक्षा केंद्रों के सभी कमरों में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार के नकल या अवैध प्रक्रिया अपनाने से रोकने के लिए सीधे आयोग के कंट्रोल रूम से पैनी नजर रखी जायेगी. इतना ही नहीं परीक्षा के दौरान किसी प्रकार के नकल, परीक्षा प्रभावित करने व किसी भी अवैध प्रक्रिया को रोकने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाया गया है, जिसका ट्रायल गुरुवार को कर लिया गया है. = इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर रहेगी रोक बीपीएससी की परीक्षा के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. परीक्षार्थी को परीक्षा कक्षा में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेजर, रिस्ट वॉच सामान्य अथवा स्मार्ट वाच इत्यादि जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर व ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है. अगर ऐसी कोई भी सामग्री कोई अभ्यर्थी अंदर लेकर जाता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी तथा कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ के ढाई घंटे पूर्व यानी 9:30 बजे केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद प्रवेश द्वार पर एडमिट कार्ड पर छपे क्यूआर बार कोड की स्कैनिंग कर अंदर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. आयोग द्वारा इस बार परीक्षार्थियों के प्रवेश के पश्चात परीक्षा प्रारंभ होने पर सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड के बार कोड स्कैन करते हुए हैंड हेल्ड पोर्टेबल बायोमेट्रिक मशीन से थंब लिया जायेगा तथा फेस रिकॉग्निशन के लिए फेसियल रिकॉग्निशन डिवाइस का भी इस्तेमाल किया जायेगा, इससे फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ने में काफी आसानी हो सकेगी. = परीक्षा में बैठने के बाद परीक्षार्थियों की फिर होगी जांच बीपीएससी परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के परीक्षा हॉल में बैठ जाने के पश्चात वीक्षकों द्वारा एक बार फिर परीक्षार्थियों की जांच की जायेगी, ताकि परीक्षार्थी के पास कोई वर्जित सामग्री नहीं रह जाये. साथ ही परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ कर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी, चाहे उसने अपनी उत्तर पुस्तिका वीक्षक के पास जमा ही क्यों न कर दिये हों. = तीन भाग में बांट कर उड़नदस्ता दल का गठन जिले के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जिले को तीन भाग में बांटकर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. इसमें वरीय पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया है, जो अपने नियंत्रण के पुलिस पदाधिकारी के साथ परीक्षा की स्वच्छता व सुचिता बनाने रखने के लिए सतत् भ्रमणशील रहेंगे. सभी 16 परीक्षा केंद्रों को 9 जोन में बांटकर जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने काे लेकर आवश्यक जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे. साथ ही सभी 16 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट सह ऑब्जर्वर भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जो सभी गतिविधियों पर पहली नजर बनाये रखेंगे. बोले अधिकारी– इस संबंध में जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी ने संजीव कुमार सज्जन ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी, जैमर, सीसीटीवी, ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ-साथ परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति आदि का गहन जांच गुरुवार को ही कर ली गयी है. परीक्षार्थियों को 9:30 बजे से 11 बजे तक ही प्रवेश दिया जायेगा तथा परीक्षा समाप्ति के पूर्व किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल से जाने की अनुमति नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें