Kaimur News : होली की शाम डीजे घुमाने के दौरान दो पक्षों में मारपीट, आठ गिरफ्तार

विगत 14 तारीख को होली की शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी, फिर कुछ लोगों के दखलअंदाजी से इस मामले को समझाने-बुझाने के माध्यम से समाप्त कर दिया गया.

By PRABHANJAY KUMAR | March 16, 2025 9:04 PM

भगवानपुर. विगत 14 तारीख को होली की शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी, फिर कुछ लोगों के दखलअंदाजी से इस मामले को समझाने-बुझाने के माध्यम से समाप्त कर दिया गया. मगर, इस झगड़े पर अगले 24 घंटे भी विराम नहीं लग सका. डीजे जुलूस घुमाने के दौरान इस झगड़े का असर शनिवार की शाम को भी देखा गया, जब भगवानपुर बाजार में एक पक्ष द्वारा विपक्षी खेमे के एक युवक की सरेआम पिटाई की जाती रही. इस दौरान बाजार के विभिन्न हिस्सों में बैठे व सड़क से आवाजाही करने वाले लोग बस मूकदर्शक बने रहे. इस घटना के बाद एसडीपीओ शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है. साथ ही भगवानपुर बाजार व गांव के संबंधित मुहल्लों में पुलिस देर रात तक गश्त करते हुए शांति स्थापित करने की कार्यवाही में जुटी रही. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के प्रदीप कुमार सोनी व दूसरे पक्ष के दो अन्य लोगों के घायल होने की बात सामने आयी है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के नागेंद्र मल्लाह व नागेंद्र मल्लाह के पुत्र चंद्रमा मल्लाह, राजू हलवाई, गुड्डू बारी के साथ दूसरे पक्ष के पुतुल यादव, प्रदीप कुमार सोनी, शंकर चौधरी व गिरजा कानू सहित आठ को गिरफ्तार किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया एक पक्ष के पुतुल यादव ने दूसरे पक्ष के सात नामजद व 10 अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है. दूसरे पक्ष के चंद्रमा मल्लाह ने पहले पक्ष के आठ नामजद तथा 15 अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है. इधर, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये सभी आठ आरोपितों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर रविवार की शाम उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है